रायपुर : कोरोना की रोकथाम के लिए औद्योगिक संस्थानों ने दिया सहयोग : मुख्यमंत्री की पहल पर औद्योगिकी संस्थानों ने पी.पी.ई. किट, मास्क, सेनिटाईजर किए प्रदाय

रायपुर 18 अप्रैल 2020

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर उद्योग विभाग को राज्य के औद्योगिक संस्थानों द्वारा पी.पी.ई. किट, सेनिटाईजर और सर्जिकल मास्क प्रदाय किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विश्वव्यापी महामारी से निपटने के लिए राज्य के औद्योगिक संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थानों, सामाजिक संस्थानों तथा अन्य लोग भी आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। इसी के तहत् पिछले तीन दिवस में मेसर्स जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड, रायगढ़ द्वारा 1 हजार पी.पी.ई. किट एवं मेसर्स भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको), कोरबा द्वारा 1 हजार पी.पी.ई. किट एवं 5 सौ नग (500 एमएल) सेनिटाइजर एवं 5 हजार नग सर्किकल मास्क भी प्रदाय किया गया हैं। उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा द्वारा जिला प्रशासन, बस्तर (जगदलपुर) को 300 पीपीई किट एवं सुकमा को 200 पी.पी.ई. किट उपलब्ध कराया गया है। राज्य के स्वयंसेवी संस्थाओं में श्री अग्रवाल कोटा मोहल्ला समिति, अध्यक्ष श्री अनिल सावड़िया एवं श्री गजेन्द्र अग्रवाल, रायपुर, वासुदेव ट्रेड लिंक लिमिटेड श्री संजय अग्रवाल, रायपुर एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, सचिव श्री कन्हैया गुप्ता, रायपुर इकाई द्वारा 5 दिनों तक प्रतिदिन 2हजार भोजन पैकेट जिला प्रशासन के सहयोग से वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *