राशिफल 14 दिसंबर जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन और क्या बरतें सावधानियां

राशिफल-
मेष-सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। जिसकी जरूरत होगी। उसकी उपलब्‍धता होगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

वृषभ-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन परेशान रहेगा। खर्च को लेकर थोड़ा ज्‍यादा जोड़ेंगे-घटाएंगे। ज्‍यादा सोचने के शिकार होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

कर्क-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी रहेगी। प्रेम-व्‍यापार पूरा-पूरा साथ देगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-विपरीत परिस्थितियों से उबर चुके हैं। परिस्थ्‍िातियां अब अनुकूल हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार पूरा साथ देगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कन्‍या-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बहुत बचकर पार करें। कुछ भी नई शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में नयापन का संकेत है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नए व्‍यापार की शुरुआत हो सकती है। रुका हुआ व्‍यापार चलने लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम सकारात्‍मक उर्जा देगा। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। ननिहाल पक्ष से अच्‍छे समाचार मिलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार बहुत बढ़िया है। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा चल रहा है। प्रेम और संतान से थोड़ी दूरी है। व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें।

मकर-स्थिति ठीक कही जाएगी। आप तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्थिति में सुधार हो रहा है। सबके सहयोग से नई शुरुआत हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा। प्रेम की स्थिति भी ठीक है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-अपनों के सहयोग से रुका हुआ काम चल पड़ेगा। दोस्‍तों-मित्रों-सहयोगियों का साथ मिलेगा। सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। बजरंग बली की अराधना करें।

मीन-आर्थिक मामले आपके पक्ष में आएंगे। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। पूंजी निवेश से अभी बचें। लाल वस्‍तु पास रखें।