चीन पर भड़कीं रवीना टंडन, कहा- जानवरों के साथ बुरा व्यवहार करने वाला सबसे बुरा देश

कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई. इससे भी जरूरी बात कि इस जानलेवा वायरस की उत्पत्ति चमगादड़ या अन्य किसी जानवर से हुई. इन सबके बावजूद चीन में दोबारा चमगादड़, चूहे बिल्ली समेत दूसरे जानवरों की बिक्री शुरू हो गई है. चीन के ऐसे ही मार्केट की तसवीरें काफी वायरल हो रही है. भारत सहित दूसरे देश के लोग इसपर नाराजगी जता रहे हैं अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी चीन के इस करतूत पर अपना रिएक्शन दिया है.

रवीना टंडन ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपने रिएक्शन के साथ ओरिजिनल ट्वीट भी दिखाया है. ओरिजिनल ट्वीट में लिखा है- चीन में चमगादड़, बिल्ली, मेंढक, कुत्ते और दूसरे जानवरों की खरीद-फरोख्त जारी है. फर्क बस इतना है कि अब वहां पर इन सबकी फोटो लेने से मना करने वाला एक पुलिस वाला तैनात है’.

इस ट्वीट को पढ़ने के बाद रवीना ने अपनी भी भड़ास निकाली. उन्होंने चीन को बुरा भला कहते हुए लिखा- ‘इंसान कभी सबक नहीं सीखने वाला है. बावजूद इसके कि कितनी कुर्बानियां देनी पड़ी और यह हमें कितना महंगा पड़ा वापस अपनी असभ्य आदत में चले ही गये. जानवरों के साथ दुर्व्यवहार और वाइल्ड लाइफ क्राइम के मामले में चीन दुनिया का सबसे बुरा देश है.

अधिक पढ़ें:-

  • https://mukhyadhara.com/2020/03/30/know-what-is-the-triple-t-formula-that-south-korea-used-to-break-the-corana-virus/
  • https://mukhyadhara.com/2020/03/30/drinking-water-every-15-minutes-eliminates-the-risk-of-corona-virus/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *