Reliance Jio यूजर्स को कॉलिंग के लिए हर महीने देने होंगे 12 रुपये

Reliance Jio द्वारा IUC लिए जाने की घोषणा के बाद से इंडस्ट्री में काफी हलचल मची हुई है। वहीं, जियो ने जब आईयूसी लेने की बात कही तो उस पर 3 साल पहले किए गए फ्री वॉइस कॉलिंग देने के वादे को तोड़ने का आरोप भी लगा। इसी बीच एयरटेल और वोडाफोन ने भी जियो के इस कदम की निंदा करते हुए खुद भविष्य में किसी प्रकार का आईयूसी चार्ज न लेने की बात कह दी है।

ट्राई के डेटा के अनुसार कर रहा काम

जियो ने अपने एक ट्वीट में कहा कि इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज ग्राहकों पर ज्यादा भार नहीं डालने वाला। जियो ने इसके साथ ही कहा कि वह ट्राई के डेटा के अनुसार ही काम कर रहा है। ट्राई के डेटा के मुताबिक इंडस्ट्री में अभी प्रति यूजर हर महीने लिया जाने वाला आईयूसी प्रति माह 12 रुपये है। इस हिसाब से यह एक महीने में दूसरे नेटवर्क्स पर किए जाने वाले कॉल के तौर पर 200 मिनट होता है।

12 रुपये देना बड़ी बात नहीं

जियो इसी को आधार मानते हुए कह रहा है कि आज के समय में एक महीने के लिए 12 रुपये देना किसी भी ग्राहक के लिए बड़ी बात नहीं है। कॉलिंग की बात करें तो जियो ने अपने नेटवर्क और लैंडलाइन पर की जाने वाली कॉल्स को अभी भी फ्री रखा है। जियो के महंगे प्लान लेने वाले प्रीपेड यूजर्स के लिए 12 रुपये देना कोई बड़ी बात नहीं होगी। वहीं, अगर इसकी तुलना दूसरी कंपनियों से करें तो वे वैलिडिटी के नाम पर सब्सक्राइबर्स से एस्क्ट्रा पैसे ले रही हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *