फिजी के अंतरराष्ट्रीय फुटबालर रॉय कृष्णा को अपनी टीम एटीके के लिये शानदार प्रदर्शन के बूते नवंबर के महीने के लिये आईएसएल हीरो के पुरस्कार से नवाजा गया।
रॉय कृष्णा ने तीन मैचों में तीन गोल दागे और साथ ही गोल करने में मदद भी की जिससे एटीके की टीम को नवंबर के पूरे महीने में हार का सामना नहीं करना पड़ा। एटीके के ही डेविड विलियम्स ने अक्टूबर में यह पुरस्कार हासिल किया था।
इस स्ट्राइकर ने जमेशदपुर एफसी के सर्गियो कास्टेल, ओड़िशा एफसी के एड्रियाने संताना, एफसी गोवा के मुर्ताडा फॉल और बेंगलुरू एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को पीछे छोड़कर यह पुरस्कार जीता।