सलमान ख़ान की फ़िल्म दबंग 3 रिलीज़ हो गयी है। इससे पहले गुरुवार की शाम मुंबई के पीवीआर में दबंग 3 की स्क्रीनिंग रखी गयी, जिसमें बॉलीवुड के सितारों की महफ़िल सजी। सलमान ख़ान के बुलावे पर इंडस्ट्री के दोस्त और शुभचिंक दबंग 3 की स्क्रीनिंग का हिस्सा बनें।दबंग सीरीज़ की तीसरी फ़िल्म में एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा फीमेल लीड में हैं। सोनाक्षी ने दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दबंग 2 में भी फीमेल लीड में थीं और एक बार फिर रज्जो के किरदार में नज़र आएंगी।
महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर इस फ़िल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। दबंग 3 में चुलबुल पांडेय के किरदार की यात्रा दिखायी गयी है। सई चुलबुल के यंग वर्ज़न के साथ फ़िल्म में पेयर अप हुई हैं।दबंग 3 मे मुख्य विलेन के किरदार में सुदीप हैं, जो दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं। हिंदी फ़िल्मों के दर्शक सुदीप को इससे पहले मक्खी फ़िल्म में देख चुके हैं।
दबंग सीरीज़ के निर्माता सलमान के छोटे भाई अरबाज़ ख़ान हैं। दबंग 2 को अरबाज़ ने निर्देशित भी किया था। फ़िल्म में वो सलमान के सौतेले भाई मक्खी का किरदार निभाते हैं। सोहेल भी इस मौक़े पर नज़र आये।दबंग 3 का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है, जिन्होंने सलमान ख़ान की फ़िल्म वांटेड से हिंदी सिनेमा में बतौर डायेक्टर डेब्यू किया था। प्रभु सलमान की अगली फ़िल्म राधे का निर्देशन भी कर रहे हैं, जो ईद पर रिलीज़ होने वाली है।