दबंग 3 मे मुख्य विलेन के किरदार में सुदीप हैं, जो दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं। हिंदी फ़िल्मों के दर्शक सुदीप को इससे पहले मक्खी फ़िल्म में देख चुके हैं।दबंग सीरीज़ के निर्माता सलमान के छोटे भाई अरबाज़ ख़ान हैं। दबंग 2 को अरबाज़ ने निर्देशित भी किया था। फ़िल्म में वो सलमान के सौतेले भाई मक्खी का किरदार निभाते हैं। सोहेल भी इस मौक़े पर नज़र आये।