एसबीआई ने रात में एटीएम से कैश निकासी का बदला सिस्टम, OTP अनिवार्य

  • एसबीआई ने ATM ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में किया बड़ा बदलाव, OTP के बिना 10,000 रुपये से ज्यादा निकासी नहीं
  • एटीएम से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 10,000 से ज्यादा रुपये निकालने के लिए ओटीपी बेस्ड सिस्टम
  • इस दौरान ट्रांजैक्शन के वक्त बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आएगा वन टाइम पासवर्ड (OTP)
  • बिना ओटीपी डाले नहीं पूरी होगी रकम निकासी की प्रक्रिया, दूसरे बैंक के एटीएम कार्डों पर नियम लागू नहीं

नई दिल्ली
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एटीएम से कैश निकासी के नियम में बड़ा बदलाव किया है। देश के सबसे बड़े बैंक के ग्राहकों को अब रात में एटीएम से कैश निकासी के वक्त खाते से जुड़े नंबर वाला मोबाइल साथ में रखना होगा। बैंक ने रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक एटीएम से 10 हजार रुपये से अधिक कैश निकासी के लिए OTP बेस्ड सिस्टम लागू करने का फैसला किया है।

बैंक ने कहा है कि यह फैसला ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने और सुरक्षित लेनदेन के लिए लिया गया है। नया सिस्टम 1 जनवरी 2020 से पूरे देश में लागू हो जाएगा। अक्सर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं। उम्मीद की जा रही है कि नए सिस्टम से इस पर लगाम लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *