अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी मार्वल्‍स की यह फिल्‍म, हैरतअंगेज एक्‍शन में दिखेंगी स्‍कारलेट जोहानसन

                     मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मोस्‍टअवेटेड फिल्‍म ब्‍लैक विडो की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है। इस फिल्‍म को अमेरिका से एक दिन पहले भारत में रिलीज किया जा रहा है। फिल्‍म में जबरदस्‍त एक्‍शन सींस हैं जिन्‍हें स्‍कारलेट जोहानसन पर फिल्‍माया गया है।  मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स के फेज 4 की फिल्‍म ब्‍लैक विडो अपनी रिलीज को लेकर चर्चा में है। इसे अमेरिका से पहले भारत में रिलीज किया जा रहा है। भारत में फिल्‍म का प्रमोशन में पुराने स्‍टाइल यानी वॉल पेंटिंग के जरिए खूब किया जा रहा है। भारत के कई शहरों में दुकानों की दीवारों और शटर पर फिल्‍म के मुख्‍य किरदार को पेंट किया गया है।

मार्वल सिनेमैटिक की सुपरहीरो पर बेस्‍ड यह 24वीं फिल्‍म बताई जा रही है। हैरतअंगेज एक्‍शन से भरी इस फिल्‍म में स्‍कारलेट जोहानसन अपने किरदार नताशा रोमनऑफ की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्‍म की कहानी में नताशा रोमनऑफ की बीती जिंदगी को दिखाया जाएगा। फिल्‍म की कहानी कैप्‍टन अमेरिका सिविल वॉर से आगे की दिखाई जाएगी।

मेकर्स के मुताबिक ब्‍लैक विडो फिल्‍म पर 2004 से काम चल रहा था जो अब पूरा हो चुका है। फिल्‍म दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है। भारत में इसे हिंदी समेत 5 रीजनल भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। भारत में यह फिल्‍म 30 अप्रैल 2020 जबकि यूएसए में इसे 01 मई 2020 को रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *