तिमाही नतीजों के बाद शेयर में तेज गिरावट आई है. शुक्रवार को शेयर गिरकर 2009 के निचले स्तर पर आ गया इनर वियर बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी पेज इंडस्ट्री के शेयर में भारी गिरावट आई है. कमजोर तिमाही नतीजों के बाद शेयर गिरा है. गुरुवार को शेयर 41120 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, शुक्रवार को शेयर 37008 रुपये के भाव पर खुला और गिरकर 34000 रुपये के भाव पर गया. कंपनी के शेयर में ये 14 साल की सबसे बड़ी गिरावट है.