गूगल के सीईओ (Google CEO) सुंदर पिचाई (Sunder Pichai) जिन्हें हाल ही में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Google parent company Alphabet) का सीईओ बनाया गया है. जिसकी वजह से उनकी सैलरी बढ़ाई गई है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पिचाई की सैलरी 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपये हो गई है. यही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक अलावा युनाइटेड स्टेट सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज में दायर किए गए फाइल्स के मुताबिक, उनके बार 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर का टाइम बेस्ड स्टॉक ऑप्शन भी उपल्ब्ध है.
रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि पहले गूगल के सीईओ की टेक-होम सैलरी 6,50,000 डॉलर यानी 4.5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा $120 मिलियन स्टॉक यूनिट है, जिसकी कीमत 84 करोड़ रुपए है. 25 मार्च 2020 तक पहली तिमाही में इसका बारहवां भाग उन्हें मिल जाएगा. इसके बाद हर तिमाही उन्हें ये रकम दी जाएगी, जब तक वे Alphabet के CEO बने रहेंगे. इसके अलावा इनको परफॉर्मेंस पर आधारित स्टॉक यूनिट भी दी जा रही है, जिसको दो भागों में बांटा गया है. इसकी कुल कीमत $45 मिलियन यानी कि 31.5 करोड़ रुपये है. इस तरह से कुल मिलाकर उन्हें 63 करोड़ रुपये सालाना अलग से भी दिए जाएंगे.
बता दें कि सुंदर पिचाई को 2014 में सीईओ बनाया गया था. पिचाई अल्फाबेट सीईओ में काफी बड़ी भूमिका निभाएंगे और उनके सामने बड़ी बड़ी चुनौतियां भी होंगी. ऐसा भी रिपोर्ट आई थी कि गूगल के कर्मचारी कंपनी की पॉलिसीज़ से नाखुश हैं. बता दें कि कर्मचारी कंपनी की कुछ नीतियों और प्रोजेक्ट्स से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने इससे संबंधित अपनी चिंता जाहिर की थी. इस संबंध में गूगल ने पांच लोगों को कंपनी से निकाल भी दिया था. हालांकि, यह कहा गया था कि उन्होंने कंपनी की पॉलिसी का पालन किया है.