09:49 PM, 11-DEC-2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल पास होने पर बधाई दी और सांसदों का आभार जताया। गृह मंत्री अमित शाह ने भी बिल पास होने पर दी बधाई। पीएम मोदी का जताया आभार।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसे संवैधानिक इतिहास का काला दिन करार दिया है।
राज्यसभा में सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित। अब यह विधेयक मुहर के लिए राष्ट्रपति के पास जाएगा।
विधेयक के पक्ष में 125 वोट पड़े जबकि इस बिल के विरोध में 105 वोट पड़े।
इससे पहले लोकसभा में यह बिल पास हो चुका है।
इस विधेयक के पास होने के साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इस विधेयक में दूसरे देशों में रहने वाले हिंदू, जैन, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध समेत छह धर्मों के नागरिकों को शामिल किया गया है।
08:37 PM, 11-DEC-2019
विधेयक में संशोधन को लेकर प्रस्ताव पर ध्वनिमत से फैसला लिया जा रहा है। इसमें विपक्ष के अधिकतर प्रस्ताव गिर रहे हैं।
08:29 PM, 11-DEC-2019
नागरिकता संशोधन विधेयक में संशोधन के विपक्ष के प्रस्ताव वोटिंग में एक-एक करके गिरते जा रहे हैं। सरकार के पास पर्याप्त संख्या होने की वजह से उसका पलड़ा भारी दिख रहा है। अभी तक सभी संशोधन प्रस्ताव 124 मतों से गिर चुके हैं।
08:14 PM, 11-DEC-2019
पहला प्रस्ताव बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजे जाने का था। इसके बाद आठवें नंबर के प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जो टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दिया था। वह भी लगभग इसी अंतर से गिर गया। डेरेक ओ ब्रायन के प्रस्ताव के पक्ष में सिर्फ 98 वोट पड़े जबकि केंद्र सरकार के पक्ष में 124 वोट पड़े। नागरिकता विधेयक में संशोधन के 14 प्रस्ताव दिए हैं।
07:57 PM, 11-DEC-2019
नागरिकता संशोधन विधेयक को सेलेक्ट कमेटी को भेजने का प्रस्ताव राज्यसभा में गिर गया। बुधवार को इस पर मतदान हुआ। इसमें से 99 सांसदों ने सेलेक्ट कमेटी को भेजने के लिए वोट किया जबकि इसके विरोध में 124 सदस्यों ने वोट किया। शिव सेना ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजने का प्रस्ताव विपक्ष लेकर आया था, लेकिन केंद्र सरकार इसके विरोध में थी। इस प्रस्ताव को सीपीआई (एम) के सांसद के के रागेश लेकर आए थे।
नागरिकता संशोधन बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजने पर राज्यसभा में हो रही है वोटिंग
अमित शाह: कल जो पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा था, आज यहां बोला गया। कांग्रेस और पाकिस्तान के बयान में अंतर नहीं है। सर्जिकल स्ट्राइक और 370 पर दोनों के बयान एक जैसे हैं।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370, तीन तलाक एंटी मुस्लिम बिल नहीं हैं। क्या महिलाओं के अधिकार नहीं हैं। कश्मीर में अब शांति है। साथ ही हम मानते हैं कि ये बिल मुस्लिम विरोधी नहीं है।
07:12 PM, 11-DEC-2019
अमित शाह ने कहा- (सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए) मुझे आइडिया ऑफ इंडिया के बारे में पता है, मैं विदेश से नहीं आया। भारत कभी मुस्लिम मुक्त नहीं होगा। कोई भी बिल एंटी मुस्लिम नहीं है। हम असम समझौते का पालन करेंगे। असम में क्लॉज 6 के लिए कमेटी बनाई है। असम की संस्कृति की रक्षा करेंगे।
शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा- रातोंरात ऐसा क्या हुआ कि रुख बदल गया, सत्ता के लिए कुछ लोग रंग बदल लेते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा…
बंगाल में हिंदुओं को विसर्जन की अनुमति नहीं देता, उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ता है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा…
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि विभाजन हुआ इसका हमें भी दुख हुआ, लेकिन वीर सावरकर के एक बयान पर विभाजन हुआ। मुझे नहीं पता कि यह सही है या नहीं। पूरा देश जानता है कि देश का विभाजन जिन्ना जी की मांग पर हुआ। मगर मैं यह पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने आखिर इसे स्वीकार क्यों किया?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान तत्कालीन राजस्थान सरकार ने तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिंदू व सिख शरणार्थियों के मुद्दे को लेकर पत्र लिखा था। सिर्फ दो धर्मों से 13 हजार लोगों को फायदा हुआ। जबकि हमने छह धर्मों को शामिल किया है। मगर किसी ने कुछ नहीं कहा क्योंकि कांग्रेस जो भी करती है वो सेक्युलरिज्म होता है। आखिर हमें कब तक बेवकूफ बनाया जाएगा?
अमित शाह ने चिदंबरम और कपिल सिब्बल को जवाब देते हुए कहा कि दोनों संसद को कोर्ट के नाम से डरा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति अदालत जा सकता है। सभी के लिए दरवाजे खुले हैं। मुझे विश्वास है कि अदालत में भी कानून सही पाया गया। अमित शाह ने कहा कि 2005 में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में घुसपैठ का जिक्र किया था। यह जिक्र आते ही टीएमसी सांसद भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘कपिल सिब्बल कह रहे थे कि मुसलमान आपसे नहीं डरता है। मैं भी तो यही कह रहा हूं कि भारत में रहने वाले किसी भी अल्पसंख्यक को डरने की जरूरत नहीं है। किसी की नागरिकता नहीं छिनेगी।’ उन्होंने कहा, ‘देश के गृह मंत्री पर सभी का भरोसा होना चाहिए।’
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस विधेयक से कई धर्म के प्रताड़ित लोगों को भारत की नागरिकता मिलेगी। मगर विपक्ष का ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि मुस्लिमों को क्यों नहीं लेकर आ रहे? आपका धर्म निरपेक्ष काफी सीमित है, लेकिन हमारा नहीं। उन्होंने कहा कि जब श्रीलंका, युगांडा से लोगों को नागरिकता दी तो बांग्लादेश और पाकिस्तान के लोगों को क्यों नहीं दी?
अमित शाह ने कहा कि नेहरू-लियाकत समझौते के तहत अल्पसंख्यकों को समानता देने की बात कही गई। मगर वहां उन्हें चुनाव लड़ने से रोका गया। उनकी संख्या लगातार घटती रही। जबकि यहां राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस, चुनाव आयुक्त जैसे उच्च पदों पर अल्पसंख्यक रहे।
नागरिकता संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस विधेयक को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए। हम ध्यान भटकाना नहीं चाहते हैं। पिछली सरकारों ने इसे लेकर कोशिश नहीं की। यह विधेयक 2015 में भी लाया गया था।
गृह मंत्री अमित शाह ने बिल पर अपनी बात रखते हुए अगर देश का बंटवारा न हुआ होता, तो यह बिल लाने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि विधेयक पर 44 सांसदों ने अपनी बात कही और सभी ने अपने सुझाव दिए और आपत्तियां भी जताई।
अमित शाह ने कहा कि हमें पता है कि आलोचना होगी और हो रही है। मगर नरेंद्र मोदी सरकार यहां देश के लिए काम करने आई है। उन्होंने कहा कि हम भी चाहते तो सत्ता का सुख भोग सकते थे। शाह ने आगे कहा कि देश की समस्याओं को कितने साल तक टालते रहेंगे।
विपक्ष पर तंज
अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वे कमरा बंद कर के अपनी आत्मा के साथ संवाद कीजिए। उन्होंने कहा कि विभाजन धर्म के आधार पर हुआ, वो सबसे बड़ी भूल थी। अगर देश का विभाजन धर्म के आधार पर न होता, तो यह नौबत नहीं आती। अमित शाह ने कहा कि अगर यह विधेयक 50 साल पहले लाया जाता तो आज स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती।
06:16 PM, 11-DEC-2019
रविशंकर प्रसाद ने कहा- कानून विभाग ने बिल देखा है। बिल संवैधानिक है। सदन सभी विषयों पर कानून बना सकता है। ये बिल कहता है कि छह देशों के नागरिकों को हमारे देश में नागरिकता दी जा सकती है।
गुलाम नबी आजाद ने कहा: अगर ये बिल सभी को मंजूर है तो विरोध क्यों हो रहा है। असम में आर्मी मार्च क्यों हो रहा है। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई क्यों हो रही है। डिब्रूगढ़, दिसपुर, तिनसुकिया में प्रोटेस्ट मार्च क्यों हो रहा है। त्रिपुरा में भी ऐसा हो रहा है। अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर जल रहा है आप कहते हैं कि देश खुश है। अनुच्छेद 370, तीन तलाक, अब नागरिकता बिल के जरिए आप लोगों का ध्यान बांटना चाहते हैं।
04:55 PM, 11-DEC-2019
जेडीएस ने किया विरोध :
जनता दल सेक्युलर के सांसद डी कुपेंद्र रेड्डी ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि इससे देश की धर्मनिरपेक्ष पॉलिसी को झटका लगेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं इसका विरोध करता हूं। मैं सिफारिश करता हूं कि इस बिल को जांच के लिए संसद की सलेक्ट कमिटी को भेजा जाना चाहिए।’
ईएसआर कांग्रेस ने किया बिल का समर्थन
वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी. विजयसाई रेड्डी ने सदन में कहा कि उनकी पार्टी इस विधेयक का समर्थन करती है।
04:22 PM, 11-DEC-2019
संजय सिंह, आप सांसद: मैं इस बिल का विरोध करता हूं क्योंकि ये संविधान के खिलाफ है जिसे बाबा साहब अंबेडकर ने बनाया था। ये भारत की संविधान प्रस्तावना के भी खिलाफ है। ये महात्मा गांधी और भगत सिंह के सपनों के भारत के भी खिलाफ है।
कपिल सिब्बल, कांग्रेस नेता: हम हिंदू और मुस्लिम देश के विरोध में हैं। दो देशों की थ्योरी सच कर रही है ये सरकार। आप संविधान की बुनियाद को बदल रहे हैं। संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि नया सवेरा आएगा, लेकिन इससे लाखों लोगों की काली रात खत्म नहीं होगी। देश के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। ये सिर्फ एक समुदाय पर हमला है। न मैं डरता हूं, न देश के नागरिक डरते हैं, न देश के मुसलमान डरते हैं। हम सिर्फ संविधान से डरते हैं।
बसपा के सतीश च्ंद्र मिश्र ने कहा- हमारी पार्टी नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करती है। आप मुस्लिमों के इससे बाहर रखकर अनुच्छेद 14 का उल्लंघन क्यों कर रहे हैं। मुस्लिमों को इससे बिल से बाहर रखा गया है यही पूरी समस्या की जड़ है।
ये पाकिस्तान की संसद नहीं है: शिवसेना
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मैं कल से सुन रहा हूं कि जो इस बिल को समर्थन नहीं देगा वह देशद्रोही है। आज कहा गया है कि जो बिल के विरोध में हैं वो पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान की संसद नहीं है, अगर इतनी दिक्कत है तो पाकिस्तान को खत्म कर दें।
साथ ही उन्होंने कहा- हमें हिंदुत्व और राष्ट्रवाद पर किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। जिस स्कूल में आप पढ़ते हो, हम उस स्कूल के हेड मास्टर हैं। हमारे स्कूल के हेडमास्टर बालासाहेब ठाकरे थे, अटल जी, श्यामाप्रसाद मुखर्जी भी थे, हम सबको मानते हैं।
जेडीयू ने नागरिकता संशोधन विधेयक का किया समर्थन
जेडीयू सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करते हुए कहा कि विपक्ष भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। इसका भारत के मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है।
01:50 PM, 11-DEC-2019
एआईएडीएमके ने बिल का किया समर्थन
ये विधेयक मोहम्मद अली जिन्ना की कब्र पर दर्ज होगा-टीएमसी
यह बिल अंसवैधानिक, संग्राम होगा-टीएमसी
कांग्रेस बोली- पटेल मिलेंगे तो मोदी से बहुत नाराज होंगे
आनंद शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा कि हम पुनर्जन्म में विश्वास करते हैं और हम अपने बुजुर्गों से मिलते हैं। इसलिए अगर सरदार पटेल मोदी जी से मिलेंगे तो वे उनसे बहुत नाराज होंगे, गांधी जी भी जरूर उदास होंगे, लेकिन सरदार पटेल वास्तव में बहुत नाराज होंगे।
आनंद शर्मा बोले- टू नेशन थ्योरी कांग्रेस की नहीं, सावरकर ने दी थी
कांग्रेस से वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि आपने (अमित शाह) इतिहास लिखने का किसी को प्रॉजेक्ट दिया है तो कृपा कर ऐसा न करें। औपचारिक रूस से सावरकर ने घोषणा की थी कि जिन्ना के टू नेशन थिअरी से मुझे कोई आपत्ति नहीं है। यह कांग्रेस ने नहीं दी थी।
सरकार को जल्दीबाजी क्यों, विरोध का कारण राजनैतिक नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन विधेयक का राज्यसभा में भी विरोध किया। आनंद शर्मा ने कहा कि इस विधेयक को पारित करवाने को लेकर सरकार को इतनी जल्दीबाजी क्यों है। इसके विरोध का कारण राजनैतिक नहीं है। नागरिकता का मतलब भूगोल से नहीं बल्कि जन्म से होता है। यह संविधान की नींव पर हमला है। इतिहास से छेड़छाड़ अन्याय होगा। विभाजन की पीड़ा सबको है। कांग्रेस पर विभाजन के आरोप लगाए गए।
किसी भी मुसलमान को चिंता करने की आवश्यकता नहीं
अमित शाह ने कहा कि भारत के किसी भी मुसलमान को इस विधेयक के कारण चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अगर कोई आपको डराने की कोशिश करे तो घबराएं नहीं। नरेंद्र मोदी सरकार संविधान के अनुसार काम कर रही है, जहां अल्पसंख्यकों को पूरी सुरक्षा मिलेगी।
सरकार असम के अधिकारों की रक्षा करेगी: अमित शाह
1985 में असम समझौता हुआ। राज्य की स्वदेशी संस्कृति की रक्षा के लिए खंड छह में प्रावधान है। मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि खंड छह की निगरानी के लिए समिति के माध्यम से एनडीए सरकार असम के अधिकारों की रक्षा करेगी। ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन इस कमेटी का हिस्सा है।
नागरिकता बिल देश के मुसलमानों के खिलाफ नहीं, पूर्वोत्तर के लोग परेशान न हों: अमित शाह
विधेयक को प्रस्तुत करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह देश के मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। इससे पूर्वोत्तर के लोग भी परेशान न हों।
नागरिकता बिल में संशोधन से यातना का जीवन जी रहे लोगों को मदद मिलेगी
गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को प्रस्तुत करते हुए कहा कि इससे यातना का जीवन जी रहे लोगों को मदद मिलेगी। नागरिकता संशोधन बिल से करोड़ों लोगों को उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। इस बिल के प्रावधान में, लाखों करोड़ों लोग जो नर्क की यातना का जीवन जी रहे हैं, उन्हें नई आशा दिखाने का ये बिल है।
राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पेश, 119 हुआ बहुमत का आंकड़ा
राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को प्रस्तुत कर दिया गया है। चार सांसदों की छुट्टी की वजह से बहुमत का आंकड़ा घटकर 119 पहुंच गया है।
राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा हुआ कम, चार सांसदों की छुट्टी मंजूर
राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को पारित कराने में जुटी सरकार को बड़ी राहत मिली है। राज्यसभा के चार सांसदों की छुट्टी मंजूर हो गई है जिससे बहुमत का आंकड़ा भी कम हो गया है। अब इस विधेयक को पारित कराने के लिए सरकार को 119 सांसदों के समर्थन की जरूरत है।
थोड़ी देर में राज्यसभा में पेश होगा नागरिकता विधेयक, संसद पहुंचे शाह
राज्यसभा में थोड़ी देर में नागरिकता संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह संसद पहुंच गए हैं।
राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
जीएसटी के कारण राज्यों को होने वाले राजस्व घाटे की भरपाई केंद्र द्वारा समय पर नहीं किए जाने के विरोध में टीआरएस सहित विभिन्न दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित।
सरकार हमारी शंकाएं दूर करे- संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज फिर कहा कि हमारे मन में कुछ शंकाएं हैं अगर उनका जवाब नहीं मिलता है तो हम देखेंगे क्या करना है। राज्यसभा में हमारी दोनों तरफ ज्यादा जरूरत है। रावत ने पूछा कि क्या बिल को समर्थन नहीं देने वाले देशद्रोही हैं।
संजय राउत ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति नहीं होनी चाहिए, यह सही नहीं है। फिर से हिंदू-मुस्लिम के बीच विभाजन करने का प्रयास न करें। इसके अलावा श्रीलंका के तमिल हिंदुओं के लिए इस बिल में कुछ भी नहीं है।
पटना में धरने पर बैठे तेजस्वी यादव
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव धरने पर बैठे हैं। तेजस्वी यादव ने इस बिल को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता में बने रहने के लिए इसका समर्थन किया है।
10:39 AM, 11-DEC-2019
संसदीय कार्यमंत्री का दावा- पूर्ण बहुमत से राज्यसभा में पारित होगा विधेयक
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने दावा किया कि नागरिकता संशोधन विधेयक आज दोपहर 12 बजे राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा और यह पूर्ण बहुमत से पारित होगा।
10:32 AM, 11-DEC-2019
संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम- कुछ दल पाक की भाषा बोल रहे हैं
भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता विधेयक पर कुछ दल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। इसके जरिए लाखों लोगों की जिंदगी में बदलाव आएगा। संसदीय कार्यमंत्री ने बैठक के बाद बताया कि पीएम मोदी ने इस विधेयक को ऐतिहासिक कहा है। नागरिकता विधेयक स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा, इससे धार्मिक उत्पीड़न से भागकर आए लोगों को स्थायी राहत मिलेगी।
पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों से आगामी बजट पर समाज के सभी वर्गों से नीतियों पर प्रतिक्रिया लेने और उसे वित्त मंत्री के साथ साझा करने के लिए भी कहा।
10:17 AM, 11-DEC-2019
भाजपा संसदीय दल की बैठक, पीएम मौजूद
नागरिकता संशोधन विधेयक को मोदी सरकार आज राज्यसभा में पेश करेगी। संसद के उच्च सदन में इस बिल को पास कराने के लिए सरकार पूरा दमखम लगा रही है। राज्यसभा में रणनीति को लेकर भाजपा संसदीय दल की बैठक भी हो रही है। जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ सांसद पहुंच चुके हैं।
नागरिकता संशोधन विधेयक पर विपक्ष के ये नेता रखेंगे पार्टी का पक्ष
राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर कांग्रेस ने नेता कपिल सिब्बल, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव अपनी पार्टी का पक्ष रखेंगे।
लोकसभा में कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव
लोकसभा में कांग्रेस सांसद के सुरेश ने स्थगन प्रस्ताव दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश में बेचैनी का माहौल है।
10:14 AM, 11-DEC-2019
नागरिकता संशोधन विधेयक-2019 लोकसभा में पास होने और राज्यसभा में आज पेश होने के बीच कांग्रेस ने इस मुद्दे पर मुखर होकर सड़कों पर उतरने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस राज्यसभा के अंदर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के अलावा अन्य दलों को इसके विरोध में उतारने की रणनीति के साथ अब खुलकर विरोध दर्ज कराएगी। इसके तहत कांग्रेस ने बुधवार को देश में सभी राज्य मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है।