बीजिंग। इंसानी शरीर में कईं बार ऐसी खामी आ जाती है जो उसे कुरूप बना देती है। कईं बार यह खामी बचपन से होती है और कईं बार काफी सालों बाद सामने आती है। चीन में एक ऐसा शख्स है जो पिछले 28 सालों से अपनी जांघों में अपना मुंह चिपकाए जी रहा था। सोचिए फिर उसने इतने साल अपनी जिंदगी कैसे गुजारी होगी। यह उसके शरीर की एक खामी की वजह से हुआ जिसमें उसकी रीढ़ की हड्डी इतनी ज्यादा मुढ़ गई कि उसका सिर उसकी जाघों में समा गया।
फोल्डिंग मैन के नाम से मशहूर हुनान प्रांत के रहने वाले 46 वर्षीय ली हुआ हाल ही में एक बड़ी सर्जरी से गुजरे हैं और इसके बाद वो सीधे खड़े होकर सामने से दुनिया को देख सकते हैं। इससे पहले तक उनकी कमर पूरी तरह से झुकी हुई थी और उनका चेहरा उनकी जांघों से चिपका हुआ था।
खबरों के अनुसार दो दशक से इस हालत में जी रहे ली हुआ को 1991 में डॉक्टरों ने बताया था कि वो एंकीलॉसिंग स्पोंडीलाइटिस से पीड़ित हैं। उस वक्त ली 18 साल के ही थे। बीमारी सामने आने के बाद पिछले कुछ समय में डॉक्टरों ने एक के बाद एक कईं ऑपरेशन कर ली की कीमर को सीधा किया और 28 सालों बाद वो पहली बार सीधे खड़े होकर दुनिया देख सके।
डॉक्टरों के अनुसार, पिछले 5 सालों में ली की हालत और खराब हुई थी और वो अपनी बीमारी की वजह से झुकी कमर के कारण कुल 2.9 फीट के ही थे। इस साल मई में ली हुआ का परिवार प्रोफेसर ताओ हुरीन के पास आया जो कि शेनझेन यूनिवर्सिटी जनरल अस्पताल में स्पाइनल सर्जरी और ऑर्थोपेडिक्स के हेड हैं।हुरीन इस तरह के लोगों का इलाज कर चुके हैं लेकिन यह केस कुछ ज्यादा ही गंभीर था। वहीं इलाज के बाद ठीक हुए ली हुआ कहते हैं कि डॉ. ताओ के बिना मेरा इलाज संभव नहीं था। वो मेरे रक्षक हैं। वो मेरे लिए दुनिया में मेरी मां के बाद जगह रखते हैं।
क्या है यह बीमार
जिस बीमारी से ली हुआ पीड़ित थे वो काफी रेयर है और माना जाता है कि खराब जीन्स की वजह से एक रेयर टाइप के अथ्राइटिस को पैदा कर देता है। इसके बाद इंसान को तकलीफ होती है जिससे निपटने के लिए शरीर अतिरिक्त कैल्शियम बनाने लगता है। इस वजह से शरीर में हड्डियां बढ़ने लगती हैं और कईं बार यह गलत जगह पर बढ़ जाती है। इस वजह से रीढ़ की हड्डियां आपस में जुड़ने लगती हैं और फोल्ड होने लग जाती हैं।