बालोद.
जिले के आदिवासी विकासखंड डौंडी के ग्राम पंचायत नर्रालगुड़ा मे सरपंच प्रत्याशी हेमंत कुमार तारम के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं. सरपंच प्रत्याशी के ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई करने तहसीलदार से गुहार लगाई है.
दरअसल ग्राम पंचायत नर्रालगुडा मे सरपंच पद के लिए हेमंत कुमार तारम चुनावी मैदान में हैं. उसके साथ-साथ तीन ओर लोग भी सरपंच चुनाव लड़ रहे हैं. हेमंत कुमार ने चुनाव जीतने के एवज मे पैसे बांटना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हेमंत कुमार गांव के राशन दुकान का संचालन भी करता है और ग्रामीणों को फ्री मे राशन भी दे रहा है. चुनाव जीताने के लिए दबाव बना रहा है जिसकी शिकायत तहसीलदार से की गई है.
शिकायत मिलने पर डौंडी नायब तहसीलदार नितिन ठाकुर गांव पहुंचकर 20 लोगों के सामने पंचनामा बनाया है. हेमंत कुमार ने नायब तहसीलदार को लिखित बयान में पैसे बाँटने की बात स्वीकार की है. आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में अब अधिकारी कड़ी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.