1 मार्च से बदल रहे हैं ये नियम, आपकी जेब पर सीधा असर

कल से अगला महीना यानी मार्च शुरू हो रहा है। 1 मार्च से कई नियम बदलने जा रहे हैं, जिनका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है। ये नियम आपके बैंक खाते से लेकर आपके वाहनों से जुड़े हैं। तो आइए जानते हैं, कल से कौन सा नियम बदलेगा और उसका आप पर क्या असर होगा।

SBI के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर

NBT

एसबीआई के जिन खाताधारकों ने अपनी केवाईसी पूरी नहीं की होगी, वे 1 मार्च से रकम की निकासी नहीं कर पाएंगे। एसबीआई ने अपने ग्राहकों से कहा था कि वे 28 फरवरी तक केवाईसी जरूर पूरा कर लें। बैंक ने कहा था कि केवाईसी पूरा न करने वाले ग्राहकों का खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिससे वे किसी तरह का लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

बदल रहे हैं फास्टैग के नियम

NBT

मुफ्त में फास्टैग की सुविधा 29 फरवरी को खत्म हो रही है और 1 मार्च से आपको इसके लिए पेमेंट करना होगा। केंद्र सरकार ने लोगों की सहूलियत तथा राजस्व बढ़ाने को लेकर 15 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक फास्टैग मुफ्त में बांटने का फैसला किया था। अब कल से 100 रुपये चुकाने के बाद आपको फास्टैग मिलेगा।

ATM से नहीं निकलेंगे 2,000 के नोट

NBT

1 मार्च से इंडियन बैंक के एटीएम से 2000 के नोट निकलने बंद हो जाएंगे। अगर किसी को 2000 रुपये के नोट की जरूरत होगी तो वे बैंक की शाखा में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

HDFC के ग्राहक ध्यान दें

NBT

1 मार्च से HDFC का पुराना ऐप काम करना बंद कर देगा। पिछले कुछ महीनों से बैंक के नए और पुराने दोनों ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद थे। अगर आपके स्मार्टफोन में पुराना ऐप ही पड़ा है, तो उसे अन-इंस्टॉल कर नया वाला ऐप डाउनलोड कर लें।

महंगी हुई लॉटरी

NBT

1 मार्च से लॉटरी पर जीएसटी का नया नियम लागू होगा। नए नियम के मुताबिक, अब लॉटरी पर 28% जीएसटी लगाया जाएगा। दिसंबर 2019 में जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया था कि सभी राज्यों में सरकार से मान्यता प्राप्त जो लॉटरी चलाई जा रही है उन पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *