दुनिया भर में ऐसे हुआ नए साल- 2020 का स्वागत,

दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत पूरी दुनिया में मशहूर है. यह गगनचुंबी इमारत अपनी बनावट के साथ-साथ अलग-अलग तरह के आयोजनों के लिए जानी जाती है. नए साल पर यहां ऐसी आतिशबाजी और लाइटिंग हुई जिसे देख कर लोग दंग रह गए.

सिडनी में आतिशबाजी का नजारा (AP)
सिडनी में आतिशबाजी का नजारा (AP)

नए साल 2020 का आगाज हो चुका है. देश-दुनिया के हर कोने में इसका जश्न मनाया जा रहा है. कहीं आतिशबाजी तो कहीं लोगों ने नाच-गाकर नए साल का स्वागत किया. देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसे मना नया साल यहां देंखें.

1-पेरिस: आर्क डि ट्रायम्फ में आतिशबाजी

पेरिस के आर्क डि ट्रायम्फ में जमकर आतिशबाजी हुई. बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और नए साल की खुशी मनाई. कड़ाके ठंड के बावजूद लोग खुले आसमान के नीचे आतिशबाजी का नजारा देखते मिले.

ANI

@ANI

France rings in the ; fireworks display at the Arc de Triomphe in Paris

Embedded video

55 people are talking about this

2-ग्रीस: अर्कोपोलिस ऑफ एथेंस में खुशी

ग्रीस में नए साल का अदभुत नजारा देखा गया. यहां के अर्कोपोलिस ऑफ एथेंस में रंग-बिरंगी रोशनी और आतिशबाजी बेजोड़ मेल देखा गया. पूरा आसमान पटाखों की रोशनी से नहा उठा.

ANI

@ANI

Greece rings in the ; fireworks display at Acropolis of Athens

Embedded video

29 people are talking about this

3-तुर्की: इंस्तांबुल के बोसफोरस स्ट्रेट का नजारा

तुर्की में देर रात लोग सड़कों पर उतरे और जम कर खुशियां मनाईं. इस्तांबुल के बोसफोरस स्ट्रेट में आतिशबाजी की गई जिसे देखने के लिए देश-विदेश के हजारों लोग जुटे. लोग यहां कई घंटे तक नए साल की खुशियां मनाते देखे गए.

ANI

@ANI

: Turkey rings in the ; fireworks display at Istanbul’s Bosphorus strait

Embedded video

40 people are talking about this

4-दुबई: रोशनी से नहाया बुर्ज खलीफा

दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत पूरी दुनिया में मशहूर है. यह गगनचुंबी इमारत अपनी बनावट के साथ-साथ अलग-अलग तरह के आयोजनों के लिए जानी जाती है. नए साल पर यहां ऐसी आतिशबाजी और लाइटिंग हुई जिसे देख कर लोग दंग रह गए. कुछ मिनटों तक चली आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया. इसे देखने के लिए अलग-अलग देशों के पर्यटक काफी पहले से इकट्ठा हुए थे. पूरी इमारत पर रोशनी और पटाखों के साथ साल 2020 की नक्काशी उतारी गई.

ANI

@ANI

: United Arab Emirates rings in the ; fireworks display at Dubai’s Burj Khalifa

Embedded video

247 people are talking about this

5-थाइलैंड: लाइट से नहा उठी चाओ फ्रया नदी

थाइलैंड मशहूर टूरिस्ट प्लेस है. यहां हल साल लोगों की भीड़ लगी रहती है. नए साल पर इसमें और इजाफा देखा गया. यहां की चाओ फ्रया नदी पर आतिशबाजी और लाइट का अनोखा संगम देखा गया. आतिशबाजी कुछ देर तक चलती रही जिसका देश-दुनिया के लोगों ने भरपूर आनंद उठाया.

ANI

@ANI

: Thailand rings in the New Year; fireworks display along the Chao Phraya River.

Embedded video

103 people are talking about this

6-हांगकांग: विक्टोरिया हार्बर पर 2020 का जश्न

चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बीच हांगकांग ने नए साल का जश्न पूरी तैयारी के साथ मनाया. यहां के विक्टोरिया हार्बर पर बड़े स्तर पर आतिशबाजी की गई.

ANI

@ANI

: Hong Kong rings in the New Year; celebrations at Victoria Harbour.

Embedded video

102 people are talking about this

पूरे हार्बर को रोशनी से सजाया गया. लगभग हर इमारत को साल 2020 लिखी लेजर लाइट से सजाया गया था. लोगों ने नाच-गाने के साथ पुराने साल को विदाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *