स्कूल वैन के ड्राइवर द्वारा दो साथियों के साथ एक नाबालिग आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एसपी संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में एक आरोपी पकड़ा गया है, फरार दो लोगों की तलाश की जा रही है। रविवार को स्कूल की पिकनिक ट्रिप बताकर ड्राइवर छात्रा को घर से ले गया। दो साथियों के साथ अलग-अलग स्थानों में दरिंदगी की गई। ड्राइवर ने सुबह 5 बजे छात्रा को उसके घर के बाहर छोड़ दिया। परिजन के पूछने पर मामले का खुलासा हुआ। सोमवार की दोपहर पुलिस ने छात्रा का मेडिकल भी कराया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 376, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एक निजी स्कूल में कक्षा सातवीं की 14 वर्षीय आदिवासी छात्रा को वैन ड्राइवर संतोष गुप्ता पिकनिक पर जाने की बात कह घर से ले गया। छात्रा और उसकी मां ने दूसरे बच्चों की जानकारी मांगी तो ड्राइवर ने कहा, वो रास्ते से एक-एक कर बच्चों की बैठाएगा। संतोष वैन से ही छात्रा नियमित स्कूल जाती थी। इसलिए किशोरी की मां ने उस पर यकीन किया और बेटी को भेज दिया। ड्राइवर संतोष ने गांव की राशन दुकान के सामने से पुष्पम यादव को गाड़ी में बैठा लिया। दोनों ने छात्रा को शांत बैठे रहने की धमकी दी और लारीपानी के डैम किनारे लाकर दुष्कर्म किया। दरिंदों ने वारदात से पहले छात्रा को शराब पिला दी। ज्यादती के बाद किशोरी बेसुध हो गई तो संतोष उसे बिरसिंगा गांव में संजय पैकरा के घर लेकर गया। यहां संजय ने भी छात्रा से अनाचार किया। हालत बिगड़ी तो ड्राइवर सुबह 5 बजे किशोरी को घर के पास छोड़ कर फरार हो गया। बदहवास छात्रा घर पहुंची और सो गई। सुबह स्कूल जाने के लिए जब मां ने उठाया तो उसने स्कूल जाने से मना करते हुए पूरी बात बताई।
इस तरह हुई वारदात
सुबह 11:30 बजे वैन ड्राइवर छात्रा के घर पहुंचा
11:45 पर गांव की राशन दुकान से आरोपी पुष्पम यादव को बिठाया
दोपहर करीब 1 बजे लारीपानी डैम के पास छात्रा को ले गए
शाम 6 बजे के करीब ड्राइवर ने छात्रा की मां से गाड़ी खराब होने से लौटने में देर की बात कही
शाम 6:30 बजे के लारीपानी डैम में पुष्पम को छोड़ संतोष वीरसिंघा गांव के लिए निकला
ड्राइवर छात्रा को लेकर 7:40 बजे के वीरसिंघा गांव संजय पैकरा के घर पहुंचा
छात्रा को बदहवास हालत में सुबह 5 बजे घर छोड़ा
साढ़े 17 घंटे बाद बदहवास हालत में छात्रा पहुंची घर
छात्रा को प्रतिदिन स्कूल ले जाने वाले ड्राइवर संतोष गुप्ता ने छात्रा की मां को फोन कर स्कूल की ओर से पिकनिक टूर जाने की बात बताई थी। ड्राइवर 11:30 बजे छात्रा के घर पहुंचा और साथ भेजने की बात कही। इस पर छात्रा के भाई ने घर से दूर खड़ी गाड़ी तक उसे भेजने भी आया। रात घर गायब रहने के बाद सुबह 5 बजे छात्रा को घर छोड़ा गया। सुबह घर से जाने और आने का समय देखा जाए तो साढ़े 17 घंटे छात्रा घर से गायब रही।