रायपुर- 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर महिला एवम बाल विकास विभाग सखी सेंटर की केंद्र प्रशाशक तूलिका परगनिहा दिल्ली के लाल किला में समारोह में शामिल होंगी….उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु भारत सरकार ने विशेष अथिति के रूप में किया था आमंत्रित।
स्वतन्त्रता दिवस के 15 अगस्त के पावन पर्व पर भारत सरकार और महिला एवम बाल विकास मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ से विभाग के 4 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर दिल्ली के लाल किले में स्वतन्त्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किंया है ।छत्तीसगढ़ के इन 4 उत्कृष्ठ नामो में एक नाम सुश्री तूलिका परगनिहा का है जो बलौदा बाजार जिले के महिला एवम बाल विकास विभाग के सखी सेंटर की केंद्र प्रशाशक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है ।
तूलिका परगनिहा बीते 2017 से सखी वन सेंटर में केंद्र प्रशाशक के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है । बलौदाबाजार सखी वन स्टाप सेंटर में 2017 से अब तक घरेलू हिंसा के तहत करीब 1500 केस सफलता पूर्वक निराकरण किया गया है ।वही शिकायतों पर कई बाल विवाह रुकवाकर समाज को सही दिशा और जागरूकता का कार्य किया है ।
जिसके चलते भारत सरकारके के विशेष न्योता पर सुश्री तूलिका परगनिहा आज आजादी के पावन पर्व पर आज 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले में आयोजित समारोह में विशेष अथिति के रूप में शामिल हुई।15 अगस्त के मौके पर लालकिले से ध्वजारोहण और परेड का लुत्फ उठाया ।वही दिल्ली के सांसद भवन ,पीएम संग्रहालय,नेशनल वॉर मेमोरियल,इंडिया गेट,और विज्ञान भवन का भ्रमण भी किया ।इस बीच विशेष अथिति के रूप में आमंत्रित किये जाने पर सुश्री तूलिका परगनिहा ने भारत सरकार और जिला प्रशाशन बलौदाबाजार का विशेष आभार व्यक्त किया है