उद्धव सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट, 4 विधायकों ने नहीं की वोटिंग

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। सरकार के पक्ष में 169 विधायकों ने अपना वोट दिया है। इस दौरान 4 विधायक तटस्थ रहें, जिसमें एक MNS, दो AIMIM और एक CPIM के विधायक हैं। यानी की ये सभी विधायक मतदान से दूर रहें।  बता दें कि जिस वक्त ठाकरे सरकार का बहुमत परिक्षण जारी था तब आदित्य ठाकरे ने अपना नाम आदित्य रश्मि उद्धव ठाकरे लिया। फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में कहा कि हां मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर और अपने माता-पिता के नाम पर भी शपथ ली। अगर यह अपराध है तो मैं इसे फिर से करूंगा।

हंगामे के साथ शुरू हुई सदन की कार्यवाही

सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरु हुई । भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने सत्र में नियम उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा का सत्र बिना वंदे मातरम के शुरू किया गया, ये सदन के नियमों का उल्लंघन है। वहीं, प्रोटेम स्पीकर दिलीप पाटिल ने कहा कि गर्वनर ने इस सत्र की इजाजत दी है और नियमों के अनुसार ही सत्र शुरु किया गया है।

भाजपा सदस्यों ने किया सदन से वॉकआउट

इसी बीच भाजपा सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है और सदम के बाहर जमकर नारेबाजी की। देवेंद्र फडणवीस ने सदन से बाहर आकर कहा कि ये सत्र असंवैधानिक और अवैध है। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति भी असंवैधानिक थी। सदन शुरु होने के साथ ही उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रियों का सदन में सबका परिचय करवाया। वहीं, प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक, इसका लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है इसलिए आप अपने विधायकों को शांत करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *