भारत के पहले एतिहासिक डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट मैच में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली बने। विराट ने एक तरफ जहां इस एतिहासिक टेस्ट में पहली बार कप्तानी करने का गौरव हासिल किया तो वहीं उन्होंने पहली पारी में 32 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हालांकि अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में बतौर कप्तान विराट कोहली टॉस नहीं जीत पाए जिसका उन्हें अफसोस रहेगा बावजूद इसके ये टेस्ट उनके लिए जरूर यादगार बन गया। कप्तान व बल्लेबाज के तौर पर विराट ने अनोखी उपलब्धि अपने नाम कर ली।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने जैसे ही 32 रन बनाए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान अपने 5000 रन पूरे कर लिए। विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट में अपने 5000 रन अपनी 86वीं पारी में पूरी कर ली। विराट ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये कमाल बतौर कप्तान अपनी 97वीं पारी में की थी।