भारत ने शुक्रवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया। वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 207 रन बनाये। इसके जवाब में भारत ने कप्तान विराट कोहली की नाबाद 94 रन की बदौलत 18.4 ओवर में चार विकेट पर 209 रन बनाकर जीत हासिल की।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 सीरीज की शुरुआत भारत के लिए काफी अच्छी रही है। पहले मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पारी और केएल राहुल के शानदार खेल के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। कैप्टन विराट कोहली को इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
भारत की इस जीत में कोहली के अलावा लोकेश राहुल ने भी 62 रनों का योगदान दिया। कोहली का यह टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर भी है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इसी के साथ भारत टी-20 इंटरनेशनल में तीन बार 200 से ज्यादा के टारगेट का पीछा करते हुए जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले कोई टीम ऐसा कारनामा नहीं कर पाई है।
बता दें कि बड़े लक्ष्य के सामने भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ‘हिटमैनट रोहित शर्मा केवल आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल ने शुरू से ही रन बनाने का बीड़ा उठाया। उन्होंने जेसन होल्डर के एक ओवर में तीन चौके लगाए और फिर शेल्डन कॉट्रेल और खेरी पियरे पर छक्के जड़े। पावरप्ले समाप्त होने के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 50 रन था।
विराट कोहली और केएल राहुल की साझेदारी के दम पर ही भारत के लिए यह मैच में जीतना आसान हुआ। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पारी शानदार इसलिए और रही क्योंकि उन्होंने पहली 20 गेंदों पर सिर्फ 20 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद खेली गई 30 गेंदों पर वह 74 रन जड़ गए। टी20 सीरीज का अगला मैच अब तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा। यहां वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो की स्थिति होगी।