बंगाल में 45 सीटों के लिए मतदान शुरू, जानें कौन, कहां है भारी

बंगाल में पहले चरण के तहत 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण में 30 सीटों पर 1 अप्रैल को मतदान हुआ। तीसरे चरण में 31 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल और चौथे चरण में पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग हुई थी।

election poll today

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में अब से थोड़ी देर में ही पांचवे चरण के चुनाव के तहत 6 जिलों की 45 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जिन सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं उनमें उत्तर 24 परगना की 15 सीटें भी शामिल हैं। इसके अलावा भाजपा का गढ़ माने जाने वाले जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में भी पार्टी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इसके अलावा नादिया के 9 सीटों पर भी वोटिंग चल रही है।

@9:32AM
पश्चिम बंगाल में सुबह 9:32 बजे तक 16 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है।
@9:06AM
पश्चिम बंगाल के मंत्री और बिधाननगर के टीएमसी उम्मीदवार, सुजीत बोस ने विधानसभा क्षेत्र में ईस्ट कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में मतदान केंद्र का दौरा किया। यहां विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान चल रहा है

@8:28AM
टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कमरहटी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

@8:18AM
TMC नेता मदन मित्रा ने दक्षिण 24 परगना के दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। बता दें कि आज पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग हो रही है।

@8:11AM

कोलकाता के दक्षिणेश्वर में पोलिंग बूथ के हीरालाल मजुमदार मेमोरियल कॉलेज फॉर वीमेन के बाहर अपना वोट डालने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। तस्वीरों में देखिए क्या है स्थिति

@8:09AM
पश्चिम बंगाल के दक्षिण बर्द्धमान में बूथ नंबर 263 के बाहर मतदाताओं की लगी लाइन

@7:59AM
बंगाल के नादिया में टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की खबर है। घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। नादिया जिले की 8 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है।

दार्जिलिंग में इस बार चुनावी समीकरण 2019 के मुकाबले 2021 में पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। इसकी वजह है गोरखा जनमुक्ति मोर्चा। विमल गुरुंग के नेतृत्व में मोर्चा ने इस बार टीएमसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जबकि साल 2019 में मोर्चा ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। दार्जिलिंग जिला के सिलीगुड़ी में वाम मोर्चा के स्टार उम्मीदवार है वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य भी ताल ठोक रहे हैं।