- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त संविदा पदों के लिए 23 से 27 मार्च तक वॉक इन इन्टरव्यू
- आवेदक नियत तिथि को ही आवेदन जमा कर कौशल परीक्षा में हो सकते है शामिल
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ में होंगे कौशल परीक्षा व इंटरव्यू
रायगढ़
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों के भर्ती हेतु वॉक इन इन्टरव्यू एवं कौशल परीक्षा का आयोजन 23 से 27 मार्च 2020 तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भगवानपुर, रायगढ़ में किया जाएगा। संविदा पदों के लिए आवेदक नियत तिथि को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवेदन जमा कर पंजीयन करा सकते है। पात्र एवं अपात्र सूची का प्रकाशन दोपहर 2 बजे होगा। दावा-आपत्ति दोपहर 2 से अपरान्ह 3 बजे तक कर सकते है। दावा-आपत्ति का निराकरण शाम 4 बजे से होगा एवं दावा-आपत्ति के निराकरण पश्चात वॉक इन इन्टरव्यू एवं कौशल परीक्षा शाम 4.30 बजे से अथवा आवेदन संख्या अधिक होने पर आगामी तिथि को प्रातः10 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.raigarh.nic.in में अपलोड की गई है एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ के सूचना पटल में भी चस्पा किया गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों के लिए वॉक इन इन्टरव्यू एवं कौशल परीक्षा हेतु तिथि निर्धारित की गई है। इनमें 23 मार्च 2020 को लेबोरेट्री टेक्नीशियन (एनएचएम), लेबोरेट्री टेक्नीशियन (डीईआईसी), ऑप्थेल्मिक असिस्टेन्ट (एनयूएचएम), लेब सुपरवाईजर (एनटीईपी)पद शामिल है। इसी तरह 24 मार्च को ऑडियोलॉजिस्ट (डीईआईसी), फिजियोलॉजिस्ट (डीईआईसी), फिजियोलॉजिस्ट क्लीनिकल (एनएमएचपी), टेक असिस्टेन्ट ऑपटोमेटरिस्ट, ब्लॉक सुपरवाईजर वीबीडी (एनवीबीडीसीपी), ओटी टेक्नीशियन (एनएचएम)(एफआरयू) तथा फार्मासिस्ट (आरबीएसके) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 25 मार्च को ब्लॉक मैनेजर डाटा (एनएचएम), जूनियर सेकेट्रीरियल असिस्टेन्ट पीएडीए (एनएचएम), जूनियर सेकेट्रीरियल असिस्टेन्ट (एनएचएम), मेडिकल ऑफिसर (एमओ आयुष)मेल (आरबीएसके) तथा मेडिकल ऑफिसर (एमओ-आयुष) फिमेल (आरबीएसके) पद शामिल है। 26 मार्च को सेकेण्ड एएनएम (एनएचएम), एएनएम (आरबीएसके) तथा 27 मार्च को नर्सिंग ऑफिसर (एनएचएम), नर्सिंग आफिसर (एनएचएम)(एफआरयू), आया बाई (एनएचएम), क्लीनर (एचएचएम) एवं अटेंडेण्ट (एनआरसी) के लिए कौशल परीक्षा आयोजित होगी।