ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर स्टारर फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म वॉर ने जहां रिलीज के साथ ही पहले दिन कई रिकॉर्ड्स बनाए तो वहीं उसके बाद से वॉर रिकॉर्ड्स बनाती जा रही है। फिल्म अभी तक करीब 270 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। यानी फिल्म 300 करोड़ क्लब के काफी नजदीक है। ऐसे में बताते हैं वॉर और 300 करोड़ क्लब का कनेक्शन….
2019 की पहली फिल्म
300 करोड़ क्लब में अभी तक सिर्फ सात बॉलीवुड फिल्मों का नाम शामिल है। ऐसे में वॉर जैसे ही 300 करोड़ क्लब में पहुंचेगी वो इस साल की पहली 300 करोड़ी फिल्म बन जाएगी। यानी ये भी वॉर के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।
कौन सी सात फिल्मे हैं 300 करोड़ क्लब में शामिल और कितनी है कुल कमाई
1. बाहुबली 2- 510.99 करोड़ रुपये
2. दंगल- 387.38 करोड़ रुपये
3. संजू- 342.53 करोड़ रुपये
4. पीके- 340.8 करोड़ रुपये
5. टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़ रुपये
6. पद्मावत- 302.15 करोड़ रुपये
7. सुल्तान- 300.45 करोड़ रुपये
कितने दिन में कमाए 300 करोड़ रुपये
1. बाहुबली 2- 10 दिन
2. दंगल- 13 दिन
3. संजू- 16 दिन
4. पीके- 17 दिन
5. टाइगर जिंदा है- 16 दिन
6. पद्मावत- 50 दिन
7. सुल्तान- 35 दिन