कोरोना के कारण क्या-क्या हो रहा है हॉलिवुड में!

कोरोना के कारण क्या-क्या हो रहा है हॉलिवुड में!

  • कोरोना के कारण क्या-क्या हो रहा है हॉलिवुड में!

    कोरोना वायरस का कहर इस समय पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। इस वायरस से डर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं हॉलिवुड में भी इससे काफी हड़कंप मच गया है। कई फिल्मों की रिलीज को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है और कई सिलेब्रिटीज ने अपने शूट और कॉन्सर्ट कैंसल कर दिए हैं। जानें, अभी तक हॉलिवुड में क्या-क्या हुआ।
  • टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना

    मशहूर हॉलिवुड ऐक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी को कोरोना वायरस से प्रभावित होने की पुष्टि हुई है। वह इस समय ऑस्ट्रेलिया में आइसोलेशन में हैं। टॉम सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी अपने फैन्स को दी है।
  • नहीं रिलीज होगी जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'नो टाइम टू डाय'

    जेम्स बॉन्ड सीरीज के फैन पिछले काफी समय से डैनियल क्रेग की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’ का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब फैन्स का इंतजार और लंबा होने जा रहा है कि क्योंकि मेकर्स ने पूरी दुनिया में कोरोना के कहर को देखते हुए फिल्म की रिलीज को टाल दिया है। अप्रैल में रिलीज होने वाली यह फिल्म अब नवंबर में रिलीज होगी।
  • 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' पर कोरोना ने लगाया ब्रेक

    पूरी दुनिया में विन डीजल की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज के फैन्स हैं। यह फिल्म 12 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह अगले साल 2 अप्रैल 2021 में रिलीज होगी।
  • पूरी दुनिया में विन डीजल की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज के फैन्स हैं। यह फिल्म 12 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह अगले साल 2 अप्रैल 2021 में रिलीज होगी।

    कोरोना वायरस को देखते हुए अथॉरिटीज ने अटलांटा में होने वाले मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट को कैंसल कर दिया है।
  • कमरे में कैद हो गईं केटी पेरी

    केटी पेरी ऑस्ट्रेलिया में एक कॉन्सर्ट करने पहुंची थीं लेकिन उन्होंने कोरोना के डर की वजह से खुद को सिडनी के एक होटल के कमरे में कैद कर लिया है। इसके अलावा केटी और उनके बॉयफ्रेंड ऑरलेंडो ब्लूम ने जापान में होने वाली अपनी शादी भी कोरोना वायरस के कारण टाल दी है।
  • जापान नहीं जाएंगे बॉब डिलन

    मशहूर सिंगर बॉब डिलन जापान में अपना कॉन्सर्ट करने वाले थे लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण उनका यह टूर कैंसल हो गया है।
  • शो नहीं करेंगी बिली इलिश

    इस साल ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकीं सिंगर बिली इलिश ने भी अपना वर्ल्ड टूर कोरोना वायरस के कारण कैंसल कर दिया है।

डरावने हैं फिल्म के दृश्य
फिल्म की कहानी से लोग खुद को वर्तमान परिस्थितियों से रिलेट कर पा रहे हैं। फिल्म में खाली शहर, स्पेशल वॉर्ड्स में भर्ती बड़ी संख्या में मरीज और खुद को घरों में कैद किए हुए लोग जैसे सीन्स दिखाए गए हैं जो वर्तमान परिस्थिति के लिहाज से काफी डरावने हैं। लोग फिल्म को ऑनलाइन खरीदकर देखने की कोशिश कर रहे हैं। कई ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स पर यह फिल्म इस साल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है। फिल्म Contagion में केट विंसलेट, ग्वेनेथ पाल्ट्रो, मैट डैमन, जूड लॉ जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *