अखबारों के फ्रंट पेज में आज क्या है खास, जानिए यहां

नए साल के स्वागत के लिए दिल्लीवासी ऐसे उमड़े कि भीषण जाम लग गया। जश्न पर जाम की यह फोटो आज राजधानी से प्रकाशित होने वाले लगभग सभी अखबारों में है। शुरुआत आज अमर उजाला से करते हैं, जहां जश्न पर जाम के फोटो को मास्टहेड से लगाया गया है। लीड देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पदभार संभालने वाले बिपिन रावत का बयान है, जिनका कहना है कि सेना राजनीति से दूर रहती है। पेज पर दूसरी बड़ी खबर है राजस्व ख़ुफिया निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक की तीन करोड़ की रिश्वत के मामले में गिरफ्तारी।

नोटबंदी के दौरान हेराफेरी में फंसे सराफ का बेटी और पत्नी सहित शव कार से बरामद हुआ है। इस खबर को भी प्रमुखता के साथ लगाया गया है। इसके अलावा, विजय माल्या की संपत्ति बेचकर कर्ज वसूली की इजाजत और बैंक कर्ज धोखाधड़ी में ईडी की कार्रवाई सहित राजीव सिन्हा की बाईलाइन भी पेज पर है। सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट के एक अनूठे फैसले के बारे में बताया है। अदालत का कहना है कि जब बात बच्चे के हित की हो तो कोई कानून बाधा नहीं हो सकता। वहीं, एंकर में ट्राई का आदेश है, जिसके मुताबिक एक मार्च से सभी मुफ्त चैनल 160 रुपए में मिलेंगे।

अब दैनिक भास्कर की बात करें तो गगनयान मिशन को लीड लगाया गया है। इस मिशन के तहत अंतरिक्ष में भेजने के लिए चार एयरफोर्स पायलटों का चयन किया गया है। इसके साथ ही भारत अंतरिक्ष में इंसानों को भेजने वाला दुनिया का चौथा देश बनने जा रहा है। ‘अमर उजाला’ ने इस खबर को संक्षिप्त में जगह दी है। दूसरी बड़ी खबर है जश्न पर जाम, जो फोटो के साथ तीन कॉलम में है। बढ़ती सर्दी, सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना सहित चार के खिलाफ जांच के आदेश, मुठभेड़ में दो जवान शहीद, इन खबरों को भी छोटे-बड़े रूप में पेज पर जगह मिली है।

वहीं, प्रीमियम ट्रेनों में अप्रैल से मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र भी है। जल्द ही आप इन ट्रेनों में अपनी पसंदीदा फिल्म देख पाएंगे। एंकर में चीनी वैज्ञानिकों की घर वापसी से जुड़ा समाचार है। सरकार के ज्यादा सुविधाएं देने के भरोसे पर चीनी वैज्ञानिक अमेरिका छोड़कर देश लौटने लगे हैं, ताकि चीन को विज्ञान का पावरहाउस बनाया जा सके।

आज दैनिक जागरण में जैकेट विज्ञापन के कारण तीसरे और पांचवें पेज को फ्रंट पेज बनाया गया है। पहले फ्रंट पेज की लीड है जनरल बिपिन रावत का बयान, जिसमें उन्होंने कहा है कि सेना राजनीति से दूर रहती है। दूसरी और आखिरी बड़ी खबर के रूप में माल्या की संपत्ति बेचने की अनुमति है। विशेष अदालत ने बैंकों से कहा है कि वो संपत्ति बेचकर अपने कर्ज की वसूली कर सकते हैं।

दूसरे फ्रंट पेज पर गगनयान मिशन के लिए एयरफोर्स पायलटों के चयन को लीड का दर्जा मिला है। राजस्व खुफिया निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक की तीन करोड़ की रिश्वत के मामले में गिरफ्तारी की खबर को भी अखबार ने बड़ी जगह दी है। वहीं एंकर में पीएम मोदी की नववर्ष की कूटनीतिक शुरुआत है। मोदी ने पाकिस्तान को छोड़कर सभी पड़ोसी देशों से बातचीत की।

वहीं, नवभारत टाइम्स के फ्रंट पेज की शुरुआत जश्न पर जाम को दर्शाती तस्वीर से हुई है। इसके नीचे नए साल की शुरुआत पर कई तोहफों की आस के साथ ही एलपीजी और हवाई सफर के महंगे होने की खबर को रखा गया है। ये अच्छा प्रयोग है, क्योंकि लोग ऐसी खबरें पढ़ने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं जो सीधे तौर पर उन्हें प्रभावित करती हैं। लीड सबसे अलग नागरिकता कानून पर केंद्र और राज्यों में बढ़ते टकराव को रखा गया है।

पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने जनरल बिपिन रावत के बयान को प्रमुखता के साथ पेज पर रखा गया है। वहीं, नोएडा एक्सप्रेस वे पर कार में मिले तीन शवों से जुड़ा समाचार डीप सिंगल में है। ये शव नोटबंदी के दौरान हेरफेर में फंसे व्यापारी नीरज अग्रवाल और उनके परिवार के हैं। गगनयान मिशन को अखबार ने एंकर में लगाया है।

हिन्दुस्तान ने भी फ्रंट पेज की शुरुआत जश्न पर जाम से की है। लीड सबसे जुदा दिल्ली चुनाव की आहट के बीच शुरू हुए सियासी संग्राम को लगाया गया है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के लिए मोदी सरकार के मंत्री ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं केजरीवाल के मंत्री मनीष सिसोदिया ने जांच कराने की चुनौती दी है। चुनाव की तारीख के नजदीक आते ही इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप और भी देखने को मिल सकते हैं।

रिकॉर्ड तोड़ती सर्दी, एक्सप्रेस वे पर मिले शव सहित जनरल बिपिन रावत का बयान भी प्रमुखता के साथ पेज पर है। इसके अलावा, गगनयान मिशन और जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में देशभर से भर्ती प्रक्रिया रद्द, इन समाचारों को भी जगह मिली है। हाई कोर्ट की खबर को ‘दैनिक भास्कर’ ने भी सिंगल में रखा है। एंकर में ट्राई का तोहफा है, मार्च से टीवी देखना थोड़ा सस्ता होने जा रहा है।

सबसे आखिरी में रुख करते हैं राजस्थान पत्रिका का। लीड जनरल बिपिन रावत का बयान है, लेकिन इस खबर को अतिरिक्त जानकारी के साथ अखबार ने ज्यादा पढ़ने योग्य बना दिया है। इसमें सीडीएस के प्रतीक चिन्ह से लेकर वर्दी की खासियत के बारे में बताया गया है। सेकंड लीड गगनयान मिशन के लिए चार एयरफोर्स पायलटों का चयन है। नए सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवने को भी पेज पर जगह मिली है, जिनका कहना है कि सेना चीनी सीमा पर विशेष ध्यान देगी।

वहीं, राजस्व खुफिया निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक की तीन करोड़ की रिश्वत के मामले में गिरफ्तारी, मोदी की कूटनीति, 12 राज्यों में वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लागू सहित रिकॉर्ड तोड़ती सर्दी से जुड़ा समाचार भी प्रमुखता के साथ लगाया गया है। सर्दी की खबर में जयपुर का एक फोटो भी है, जो दर्शाता है कि क्रूरता के बीच इंसानियत अभी जिंदा है। जयपुर में सर्दी से बेहाल एक तेंदुए को बचाने के लिए लोगों ने अलाव जलाया। आमतौर पर जंगली जानवरों के साथ क्रूरता की खबरें ही सुनने में आती हैं। एंकर में शोध के आधार पर नियमित अंतराल पर फास्टिंग के फायदों के बारे में बताया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *