WhatsApp से होगी शॉपिंग, नए फीचर के बाद बदलेगा यूजर एक्सपीरिएंस

WhatsApp Shopping – जल्द ही इस तरह का ऑप्शन आपको भी मिल सकता है. WhatsApp बिजनेस के लिए कंपनी ने प्रोडक्ट कैटलॉग का ऑप्शन दिया है. यानी कंपनियां अब आपको वॉट्सऐप पर ही प्रोडक्ट सेलेक्ट करने को कह सकती हैं. 

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 के पहले दिन कुछ बड़े ऐलान किए हैं. WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. वॉट्सऐप भी फेसबुक का ही हिस्सा है. फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि WhatsApp के मैसेज और लोकेशन एन्क्रिप्टेड होते हैं. WhatsApp बिजनेस के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं, कुछ फीचर्स आए हैं. कंपनी ने WhatsApp Business के लिए प्रोडक्ट कैटलॉग लाया है. इसके तहत कस्टमर्स चैट के अंदर ही प्रोडक्ट्स की लिस्ट देख सकते हैं. अगर कस्टमर चाहे तो चैट की लिस्ट में दिए गए प्रोडक्ट्स में से चुन कर खरीदारी भी कर सकते हैं.

आने वाले समय में WhatsApp के जरिए ही शॉपिंग कर पाएंगे. यानी पहला स्टेप ये होगा कि कंपनी की तरफ से वॉट्सऐप पर ही आपको प्रोडक्ट्स की लिस्ट दी जाएगी और कीमत होगी. चैट के दौरान ही आप यहां अपना मनपसंद प्रोडक्ट चुन पाएंगे. इसके बाद आप यहां से ही सीधे पेमेंट भी कर पाएंगे. गौरतलब है कि WhatsApp भारत में काफी पहले से WhatsApp Pay की टेस्टिंग कर रही है और अब इसके पब्लिक लॉन्च का रास्ता भी साफ दिख रहा है. अब ये वॉट्सऐप पेमेंट का फीचर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि इसकी साल WhatsApp Pay दूसरे कई देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *