कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    सेक्स सर्वे 2019 में भारतीयों ने अपनी सेक्स लाइफ और फैंटेसीज के बारे में खुलकर बताया है. सर्वे में सामने आए परिणाम इस बात के सबूत हैं कि सेक्स को लेकर भारतीयों की सोच काफी उदार हुई है. हालांकि इन सबके बावजूद सेक्स से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में बड़ी आबादी आज भी अनजान हैं.

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    आमतौर पर कई लोग जी-स्पॉट को महत्व दिए बिना ही शारीरिक संबंध बनाते हैं, इसलिए महिलाएं चरम सुख पाने के लिए महरूम रह जाती हैं.

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें वाकई जी-स्पॉट के बारे में जानकारी नहीं है. यहां सिर्फ 51 फीसद लोगों का मानना था कि वे पार्टनर के जी-स्पॉट को जानते हैं.

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    पार्टनर का जी-स्पॉट जानने वाले भारतीय पुरुषों की संख्या महिलाओं से ज्यादा है. 53 फीसद लोगों का कहना था कि उन्हें मालूम है उनके पार्टनर का जी-स्पॉट कहां है.

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    जबकि महिलाओं की आधी आबादी ही इसके बारे में जानती है. करीब 50% महिलाओं ने माना कि उन्हें मालूम है उनका जी-स्पॉट कहां है.

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    जैसा कि आपने देखा सर्वे में बहुत से लोग पार्टनर के जी-स्पॉट से अनजान नजर आए. यानी ज्यादातर लोग ये नहीं जानते कि आखिर जी स्पॉट क्या होता है और फिजिकल रिलेशनशिप में इसकी क्या भूमिका होती है.

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    साल 1950 में जर्मन के गाएनकोलॉजिस्ट अर्न्स्ट ग्रेफेनबर्ग ने जी-स्पॉट के बारे में बताया था. ग्रेफेनबर्ग के नाम के पहले अक्षर के आधार पर ही इसे ‘जी’ स्पॉट नाम दिया गया था.

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    एक रिपोर्ट के अनुसार जी-स्पॉट को लेकर वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के बीच बड़े मतभेद भी रहे हैं. कई वैज्ञानिकों महिलाओं के शरीर में जी-स्पॉट नाम की कोई जगह होती ही नहीं है. जबकि कई वैज्ञानिकों का कहना है कि महिलाओं में जी-स्पॉट सेक्सुअल प्लेजर को बढ़ा सकता है और इसे ढूंढना एक बड़ी चुनौती है.

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    मेडिकल न्यूज के मुताबिक, जी स्पॉट वजाइना के अंदर करीब 2-3 सेंटीमीटर की गहराई में होता है. कुछ महिलाओं का कहना है कि इस हिस्से में उन्हें सबसे ज्यादा ऑर्गेज्म महसूस होता है.

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    इस सर्वे में भारतीयों से उनकी सेक्स फैंटेसीज को लेकर सवाल पूछा गया. जवाब में कई दिलचस्प बातें और आंकड़े निकलकर सामने आए. यकीन मानिए भारत में सेक्स की ऐसी कल्पनाओं का आपको अंदाजा तक नहीं होगा.

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    यहां 60 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्हें अंधेरे में सेक्स करना ज्यादा बेहतर पसंद है. ऐसा सोचने वाले लोगों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. 64% महिलाओं का कहना था कि वे लाइट बंद होने के बाद पार्टनर के साथ ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हैं.

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    लोगों की अजीबो-गरीब चाहत में एनल सेक्स भी शुमार है. पुरुषों में 45 फीसद लोगों का कहना था कि उन्हें एनल सेक्स करना पसंद है. ऐसी चाहत रखने वाली महिलाएं काफी कम थी. इससे सिर्फ 15% महिलाएं ही इत्तेफाक रखती हैं.

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    35 फीसद पुरुषों का कहना था कि वे महिलाओं के ब्रेस्ट देखकर ज्यादा उत्तेजित होते हैं. जबकि 24.9 फीसद महिलाओं का कहना था कि आकर्षण के मामले में पार्टनर का चेहरा उनके लिए ज्यादा मायने रखता है.

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    आपको जानकर हैरानी होगी कि सेक्स पर बातचीत करने से बचने वाले भारतीय थ्रीसम की भी ख्वाहिश रखते हैं. यहां करीब 23% लोगों का कहना था कि उन्होंने तीन लोगों के साथ सेक्स करने के बारे में सोचा था.

  • कहां होता है महिलाओं का G-स्पॉट? हर दूसरे पुरुष को नहीं पता

    भारत में थ्रीसम के बारे में सोचने वाली महिलाएं सिर्फ 19 फीसद ही थीं. भुवनेश्वर में 40 फीसद लोगों को थ्रीसम करने में कोई गुरेज नहीं है. इतना ही नहीं, भारत में लोग सेक्स के दौरान पार्टनर के साथ मसाज का आनंद लेने की इच्छा भी रखते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *