दक्षिण कोरिया में रोबोट के सुसाइड करने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। अब एक टीम यह जांच करने में जुट गई है कि आखिर इस रोबोट ने सुसाइड क्यों किया? जानकारी के मुताबिक यह एक रोबोट सुपरवाइजर था और हर रोज सुबह नौ से शाम पांच की शिफ्ट में काम संभालता था। इसके पास खुद का सिविल सर्विस आइडी कार्ड था। अब अधिकारी यह पता करने में जुट गए हैं कि कहीं इस रोबोट से बहुत अधिक काम तो नहीं लिया जा रहा था। यह रोबोट सुपरवाइजर शाम चार बजे काउंसिल स्टाफ को मिला था। उनके मुताबिक उस वक्त वह एक ही जगह पर घूम रहा था।
टीम के कर्मचारी रोबोट के जाने से दुखी हैं। उनका कहना है कि यह हमारा हिस्सा था। यह हममें से एक था। उसके कामकाज को लेकर भी कोई शिकायत नहीं थी। रोबोट के सुसाइड के पीछे की वजह तलाशने के लिए उसका पुर्जा-पुर्जा जुटाया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि सबकुछ इकट्ठा कर लिया गया है। अब कंपनी इसकी जांच करेगी। यह रोबोट अगस्त 2023 से काम कर रहा था। इसे कैलिफोर्निया की रोबोट वेटर कंपनी बीयर रोबोटिक्स ने तैयार किया था। जानकारी के मुताबिक यह रोबोट डेली डॉक्यूमेंट्स की डिलीवरी, सिटी प्रमोशन और स्थानीय लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने का काम करता था।
यह भी रिपोर्ट सामने आई है कि गमी सिटी काउंसिल ने इस बात का ऐलान किया है कि वह अब किसी अन्य रोबोट अफसर की तैनाती नहीं करेगी। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स रोबोट्स के अडॉप्टेशन के लिए जानी जाती है। यहां दस कर्मचारी पर एक रोबोट तैनात किया जाता है। इस रोबोट के सुसाइड की खबर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई थी।