इंश्योरेंस (Insurance) आज की उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी के लिए क्यो हैं जरूरी, जानें यहां

इंश्योरेंस (Insurance) आज के समय में सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. दरअसल, इंश्योरेंस के जरिए आपात स्थिति में वित्तीय सुरक्षा मिलती है. मुश्किल समय में इंश्योरेंस (Life Insurance Policy) एक भरोसेमंद साथी के तौर पर साथ निभाता है. टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance), हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) या घर और गाड़ी का इंश्योरेंस (Auto Insurance) वित्तीय तौर पर सक्षम बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है.
जीवन बीमा में पॉलिसीधारक की मृत्यु पर उनके आश्रित को एक तयशुदा रकम मिलती है. इस रकम से आश्रित आगे का जीवन बेहद आराम से बिता सकता है. बता दें कि अधिकतर व्यक्तियों के पास रोजमर्रा के खर्च, बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर या अन्य कर्ज और रिटायरमेंट की प्लानिंग होती है. ऐसे में इंश्योरेंस ही वह चीज है जिससे उनके इस दुनिया से असामयिक चले जाने के बाद परिवार को इन खर्चों की चिंता नहीं रहती है. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से आपके ऊपर निर्भर परिवार को किसी दूसरे के ऊपर आश्रित नहीं होना पड़ता है.

मौजूदा दौर में हेल्थ इंश्योरेंस के बगैर जीवन बेहद जोखिम भरा फैसला है. दरअसल, अचानक हुई एक गंभारी बीमारी आपके जीवन की पूरी जमा पूंजी को सफाचट कर सकती है. हालांकि अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस है तो आपको इन सब बातों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप इंश्योरेंस की रकम से बेहतर से बेहतर करवा सकते हैं. बता दें कि मौजूदा लाइफस्टाइल को देखते हुए अधिकतर लोग किसी न किसी रोग की चपेट में आते रहते हैं. इसके अलावा इलाज का खर्च भी इतना ज्यादा होता है कि आप परेशान हो जाते हैं. बता दें कि हेल्थ इंश्योरेंस की वजह से बेहतरीन इलाज के साथ मानसिक तनाव भी नहीं होता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *