प्यार, धोखे और बदले की कहानी को थ्रिलिंग अंदाज में ‘ये साली आशिकी’: मूवी रिव्यू

हिंदी सिनेमा की बेशुमार फिल्मों में विलेन की जबरदस्त भूमिका निभा चुके दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के पोते बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. पेन मूवीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस ट्रेलर वीडियो में वर्धन एक साइको लवर के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत होती है एक लॉकअप वाले सीन से.

 

जब बेइंतेहा मोहब्बत का बदला धोखा और बेवफाई से मिले, तो उस प्यार का अंजाम जानलेवा हो सकता है। प्यार में चोट खाकर बदला लेने के कॉन्सेप्ट पर बॉलिवुड में कई कहानियां बनी हैं, जो हिट भी रही हैं। निर्देशक चिराग रूपारेल भी ‘ये साली आशिकी’ में प्यार, धोखे और बदले की कहानी को थ्रिलिंग अंदाज में बुना है। वह चाहते तो डेब्यूटेंट जोड़ी के रूप में वर्धन पुरी और शिवालिका ओबेरॉय के लिए क्यूट लव स्टोरी बुन सकते थे, मगर उन्होंने डार्क, ब्रूटल और इंटेंस विषय चुना।

 

 

कहानी: साहिल मेहरा (वर्धन पुरी) और मीति (शिवालिका ओबेरॉय) शिमला के होटल मैनेजमेंट में साथ-साथ पढ़ते हैं। साहिल पहली नजर में ही मीति को दिल दे बैठता है, मीति भी उसके साथ प्यार की पींगें बढ़ाती हैं। अमीर घर का अनाथ साहिल मीति के प्यार में किसी भी हद तक जाने को तैयार है, मगर फिर उसके बाद कुछ ऐसे हादसे होते हैं कि साहिल और मीति की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। वे कौन-से हादसे थे, जिन्होंने इन लव बर्ड्स की मासूमियत छीन कर उन्हें एक ऐसे रास्ते पर जाने को मजबूर कर दिया, जहां से वापसी बहुत मुश्किल है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

 

रिव्यू: निर्देशक चिराग रूपारेल ने कहानी की शुरुआत नॉर्मल अंदाज में की है, मगर कुछ दृश्यों के बाद दर्शक को इस बात का अहसास हो जाता है कि कहानी के अंदर और भी कई परतें हैं। मध्यांतर तक आते-आते कहानी थ्रिलर का रूप ले चुकी होती है। फिल्म में निर्देशक ने कई टर्न और ट्विस्ट रखे हैं, जो आपको चौंकाते हैं, फिल्म के संवाद, संगीत, सिनेमटोग्राफी, एडिटिंग एवरेज है। हितेश मोडक के संगीत में ‘सनकी’ गाना रोचक बन पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *