आखिर कौन है धनकुबेर धीरज साहू? जिनके यहां IT छापे में मिले 290 करोड़ कैश, आखिर कहा से आया इतना पैसा …..

राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची,लोहरदगा और ओडिस के पाँच ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश बनाई है. यह छपमारी तीन दिनों के बाद भी जारी है.मजे की बात यह है कि इस छापेमारी में अब तक तीन सौ करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है,अरबों खरबों के प्रॉपर्टी के दस्तावेज सामने आए है. अब इतना तो आयकर के हाथ लगा है और कितना पैसा इनके पास है यह धीरज साहू को ही जानकारी होगी.इसी लिए अब धीरज साहू की चर्चा पूरे देश में हो रही है. जिसने भी पैसे से भरी अलमिरा की तस्वीर देखि वह यही सोचने लगा की आखिर नेता गरीबों की बात करते है लेकिन यह पैसा किसका है. धीरज साहू झारखंड से राज्यसभा के सांसद है. वह तीसरी बार सांसद चुने गए है.राजनीतिक के अलावा धीरज साहू के परिवार के पुराना कारोबार है. शराब के कारोबार में भी धीरज साहू के पिता के समय से ही चलता आरहा है.मूल रूप से यह झारखंड के लोहरदगा के रहने वाले है. अधिकतर कारोबार ओडिसा में चलता है. साथ ही झारखंड में कई बड़े कारोबार में इनका हिस्सा होने का दावा किया जाता है.

टैक्स में हेरा फेरी कर इस पैसे को जमा किया गया है.जितना पैसा बरामद किया गया है उससे कई गाँव और शहरों की तस्वीर बदल सकती है. धीरज साहू सच में समाज की सेवा करना चाह रहे थे तो वह अपने क्षेत्र की थोड़ी बदहाली जरूर बदल सकते थे.लोहरदगा की पहचान एक नक्सल ग्रस्त जिले और पिछड़ेपन से होती है. बावजूद इसके इसी लोहरदगा में धनकुबेर बैठे है. जिनके ठिकानों पर अरबों रुपये मिल रहे है.अब साफ है कि अगर आयकर छापेमारी कर तो झारखंड में कई धीरज साहू सामने आसकते है.

लेकिन इस छापेमारी से एक बात सब के सामने आगई की आखिर कैसे पिछड़े राज्य में काला धन की कालाबाजारी की जा रही है. यहाँ के गरीब एक किलो अनाज के लिए घंटों दूरी तय कर सरकारी दुकान पर जाते है एक हजार रुपये पेंशन के लिए दिन भर बैंक की लाइन में लगे रहते है.लेकिन धीरज साहू के पैसे को देख कर सभी के होश उड़ गए है. लोग सोच रहे है कि क्या पिछड़े झारखंड में सिर्फ आम आदमी बदहाल है नेता और अधिकारी तो मालमाल है.

ओडिसा के बालंगीर स्तिथबलदेव साहू एंड ग्रुप कंपनी के दफ्तर से 150 करोड़,सम्बलपुर के कॉर्पोरेट ऑफिस से 150 करोड़ नगद जब्त हुआ है. इसके अलावा रांची और लोहरदगा में धीरज साहू से जुड़े ठिकानों से कई संपत्ति के दस्तावेज बरामद किये गए है. बताया जा रहा है कि धीरज साहू के रिस्तेदारों के नाम ओडिसा में शराब की कई कंपनियां है. इसमें डिस्टलरी प्रा. लिमिटेड, बलदेव साहू इंफ्रा लिमिटेड,क्वालिटी बटलर्स प्रा. लिमिटेड, और किशोर प्रसाद विजय प्रसाद विजय प्रसाद वेबरेज प्रा. लिमिटेड का नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *