अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, 7 मिनट तक गूंजती रहीं तालियां

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म ‘कैनेडी’ से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उनकी फिल्म को दुनिया भर के फिल्ममेकर्स और एक्टर्स ने सराहा है। दरअसल इन दिनों अनुराग कान फिल्म फेस्टिवल में गए हुए हैं, इस फेस्टिवल में वह बीते सालों में ‘रमन राघव 2.0’, ‘अग्ली’, ‘बॉम्बे टॉकीज’ और दो पार्ट वाले गैंगस्टर ड्रामा ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों से तारीफें पा चुके थे। अब कई साल बाद उन्होंने फेस्टिवल में कमबैक किया है।

‘कैनेडी’ को द ग्रैंड लुमियर थिएटर में 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। फिल्म ‘कैनेडी’ की कहानी की बात करें तो यह एक ऐसे पुलिस वाले की कहानी है जिसे नींद न आने की परेशानी इसे गुरुवार (फ्रांस के स्थानीय समय के अनुसार) 12:15 बजे मध्यरात्रि स्क्रीनिंग सेक्शन में दिखाया गया। है।

2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, कान में दुनिया को अपनी फिल्म दिखाना हमेशा खास होता है और जीवन भर के लिए यादगार पल होता है। ‘कैनेडी’ मेरे लिए बहुत खास फिल्म है और बेहद निजी भी। हमने इस फिल्म को बनाने में अपना दिल और आत्मा लगा दी है। दर्शकों की 7 मिनट लंबी तालियों की गड़गड़ाहट से मैं कृतज्ञता से भर गया हूं। मैं एक ही समय में बहुत आभारी और उत्साहित महसूस कर रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *