असम: पुलिस फायरिंग में अबतक 4 मौत, कांग्रेस कार्यकर्ता समेत 190 गिरफ्तार

इसी प्रदर्शन के मद्देनज़र असम पुलिस ने 190 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल है, इन सभी पर हिंसा की साजिश रचने का आरोप है.

  • असम में हुई हिंसा पर पुलिस की कार्रवाई
  • असम पुलिस ने अभी तक 190 को गिरफ्तार किया
  • असम में आज से ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा शुरू

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी प्रदर्शन के मद्देनज़र असम पुलिस ने 190 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल है, इन सभी पर हिंसा की साजिश करने का आरोप है. जबकि, पुलिस फायरिंग में चार लोगों की मौत भी हुई है.

असम पुलिस के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत का कहना है कि पुलिस के एक्शन में चार लोगों की मौत हो गई है. ऐसे हालात बन गए थे कि पुलिस को फायरिंग करनी ही पड़ी, हालांकि अब हालात काफी हद तक सुधर गए हैं. डीजीपी बोले कि अभी तक 136 केस रजिस्टर हुए हैं, 190 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ANI

@ANI

Assam DGP, BJ Mahanta: 136 cases have been registered so far& 190 protesters have been arrested.These were not normal democratic protesters but people who indulged in violence,some conspirators have also been arrested, including some major leaders from various organizations. https://twitter.com/ANI/status/1206784364027138048 

ANI

@ANI

Bhaskar Jyoti Mahanta, Director General of Police, Assam: 4 people have been killed in police action unfortunately. Situation had become such that the police had to fire in order to save more people & property. Situation is pretty much under control now. #CitizenshipAmendmentAct

View image on Twitter
131 people are talking about this

बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इनमें अधिकतर विरोध असम में हुआ है. पूरे राज्य में अभी तक पुलिस ने 3000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस का दावा है कि हिंसा के पीछे राजनीतिक साजिश है, इसके अलावा अभी तक पुलिस फायरिंग में चार लोगों की मौत हुई है. जिन युवा छात्रों को प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए हिरासत में लिया गया था, उन्हें काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया है.

बता दें कि पूर्वोत्तर में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बीते दिनों से इंटरनेट की सुविधा बंद थी. हालांकि, मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में इंटरनेट की सुविधा को फिर से शुरू किया जा सकता है, इसके अलावा डिब्रूगढ़, गुवाहाटी समेत कई इलाकों में दिन में कर्फ्यू में छूट दी गई है.

कई हिस्सों में जारी है विरोध प्रदर्शन

पूर्वोत्तर में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. पूर्वोत्तर के नागरिकों का कहना है कि नए कानून के कारण उनकी अस्मिता, संस्कृति खतरे में पड़ सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से आश्वासन दिया जा रहा है कि इस कानून से ऐसा नहीं होगा.

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के जामिया इलाके में इस विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप भी ले लिया था, मंगलवार को इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जामिया के अलावा देश के अन्य हिस्सों भी छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *