राजस्थान रॉयल्स से कोलकाता नाइट राइडर्स ने छीना नंबर-1 का ताज, CSK की टॉप-4 में एंट्री

कोलकाता और राजस्थान दोनों टीमों के आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में बराबर 16-16 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने के चलते केकेआर पहले तो आरआर दूसरे पायदान पर है। केकेआर का नेट रन रेट +1.453 का है तो आरआर का +0.622 का। इसके अलावा रविवार को दिन में खेले गए अन्य मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को रौंदकर ना सिर्फ पिछली हार का हिसाब चुकता किया, बल्कि पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमों में एक बार फिर अपनी जगह बनाई।

सीएसके की यह 11 मैचों में 6ठी जीत है, टीम 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। यहां भी सीएसके और एसआरएच के बराबर 12-12 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट के चलते चेन्नई तीसरे तो हैदराबाद चौथे पायदान पर है। सीएसके का नेट रन रेट +0.700 का है तो एसआरएच का +0.072 का।

वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की बात करें तो, उनकी इस हार से उन टीमों को फायदा पहुंचा है जो अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच सकती है। एलएसजी की 11 मैचों में यह 5वीं हार है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम की किस्मत फिलहाल उन्हीं के हाथों में है, मगर टीम बचे तीन मैच जीतती है तो वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। वहीं यहां से एक हार एलएसजी को भी 14 अंकों पर रोक सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *