बीते 24 घंटे में आए 60 से ज्यादा भूकंप, भारत समेत दुनिया भर में बढ़ रहे मामले

दुनिया भर में भूकंप (Earthquake) आ रहे हैं और 15 जून की सुबह ही तुर्की में 5.7 तीव्रता का एक भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप का हिसाब-किताब रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की मानें तो अकेले 14 जून को दुनिया भर में 50 से ज्यादा भूकंप आए हैं.

नई दिल्ली. भारत (India) में बीते 2 महीनों में लगातार 9 से ज्यादा बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. 14 जून को गुजरात में भी 5.5 तीव्रता वाला भूकंप आया, जबकि दिल्ली-NCR के इलाके में भी 8 बार भूकंप आ चुके हैं. हालांकि बता दें कि दुनिया भर में भूकंप आ रहे हैं और 15 जून की सुबह ही तुर्की में 5.7 तीव्रता का एक भूकंप दर्ज किया गया है. भूकंप का हिसाब-किताब रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की माने तो सिर्फ 14 जून को दुनिया भर में 50 से ज्यादा भूकंप आए हैं.

earthquake.usgs.gov पर नज़र डालें तो पता चलता है कि 14 जून को दुनिया में 50 जगह भूकंप आया, जिनकी तीव्रता 5.4 से लेकर 2.5 तक मापी गयी. जिन देशों में भूकंप आया उनमें इंडोनेशिया, हवाई, पुर्तो रिको, म्यांमार, जमैका, अलास्का, तुर्की, भारत, जापान, ईरान, फिलीपींस प्रमुख है. हालांकि इनमें से कई देशों में एक से ज्यादा बार झटके आए हैं. इसके लावा इनमें से ज्यादातर देश ज्वालामुखी क्षेत्र में पड़ते हैं जिसके चलते ये भूकंप के भी रेड जोन में माने जाते हैं. एक अन्य वेबसाट ds.iris.edu के मुताबिक भी बीते 2 महीनों से दुनिया के रेड और ऑरेंज जोन में हलचल बढ़ी हैं और इसका नतीजा लगातार भूकंप के तौर पर सामने आ रहा है. इसके मुताबिक दुनिया के करीब 23 देशों में 14 जून को भूकंप के झटके दर्ज किए गए और 13 जून को भी करीब 20 देशों में भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे.

Earthquake in India

Earthquake in India

कच्छ में 10 सेकंड धरती हिली
गुजरात के कच्छ में 14 जून को आए भूकंप में 10 सेकंड तक झटके महसूस किए गए. राजकोट में तीन आफ्टर शॉक भी महसूस किए गए. सौराष्ट्र में 4.8 तीव्रता के साथ करीब 7 सेकंड तक झटके आए. अहमदाबाद में 3.4 तीव्रता के झटके करीब 5 सेकंड तक महसूस किए गए. जामनगर, सुरेंद्रनगर और जूनागढ़ में भी झटके महसूस किए गए. कई शहरों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. कच्छ, मोरबी, राजकोट में कई घरों में दरारे आई हैं. भूकंप आने के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजकोट, कच्छ और पाटन जिले के कलेक्टरों से फोन पर हालात की जानकारी ली है.

earthquake in india

क्यों आता है भूकंप?
बता दें कि पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं जो लगातार घूम रही हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा प्रेशर बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. इसी से भूकंप पैदा होता है.

अर्थक्वेक ट्रैक एजेंसी के मुताबिक हिमालयन बेल्ट की फॉल्ट लाइन के कारण एशियाई इलाके में ज्यादा भूकंप आते हैं. प्लेट्स जहां-जहां जुड़ी होती हैं, वहां-वहां टकराव ज्यादा होता है और उन्हीं इलाकों में भूकंप ज्यादा आता भी है. धरती पर जो भी बड़े-बड़े पहाड़ दिख रहे हैं, वो सब के सब प्लेट्स के टकराने से ही बने हैं. ये प्लेट्स कभी आमने-सामने टकराती हैं तो कभी ऊपर नीचे टकराती हैं तो कभी आड़े-तिरछे भी टकरा जाती हैं. और जब-जब ये टकराती हैं, भूकंप आ जाता है. ये भूकंप आता है तो धरती हिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *