बड़ा हादसा : नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 40 लोगों की मौत

नई दिल्ली। थाइलैंड (Thailand) में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां के एक पब में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग आग की चपेट में आ गए हैं।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के मेजर जनरल अत्तसित किचाहन ने बताया कि, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस के अनुसार इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

जानकारी के अनुसार, थाइलैंड के चोनुबरी प्रांत के सट्टाहिप जिले के नाइट क्लब में आग की यह घटना घटी है। यह जगह थाईलैंड की राजधानी बैंकाक के दक्षिण पूर्व में स्थित बताया जा रहा है। स्थानीय पुलिस के अनुसार माउंटेन बी नाइट क्लब में आग बीती रात करीब एक बजे लगी थी। हताहत में शामिल सभी लोग थाईलैंड के नागरिक ही बताए गए हैं। इस घटना ,में राहत व बचाव कार्य में जुटे सवांग रोजनाथम्मासथान फाउंडेशन के अनुसार से बैंकाक पोस्ट ने खबर दी है कि आग में झुलसने से 40 लोगों की मौत हो गई है।