गृह मंत्री अमित शाह 27 अगस्त को पहुंचेंगे रायपुर, एनआईए हेड क्वार्टर का करेंगे शुभारम्भ

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे है। अमित शाह नया रायपुर के सेक्टर-24 में एनआईए हेड क्वार्टर का शुभारंभ करेंगे। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मोदी@20 पर बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे।

अमित शाह शनिवार दोपहर 2:05 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर दोपहर 2:30 बजे सेक्टर 24 स्थित एनआईए बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मोदी @20 कार्यक्रम में शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को केंद्रीय मंत्री शाह राजधानी में अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5:15 बजे भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। फिर शाम 7:20 बजे वापस दिल्ली रवाना होंगे। अमित शाह के इस दौरे को लेकर काफी गहमागहमी की स्थिति है, क्योंकि वे एक घंटे का समय बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बिताएंगे। इस दौरान भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे। इसमें प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा चुनिंदा पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा, जिनकी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका होगी। शाह के आने से पहले ठाकरे परिसर में इन नेताओं की अलग मीटिंग बुलाई गई है। संभवतः शाह नेताओं से आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे।