CG ब्रेकिंग – शिक्षक की कमी को लेकर सड़क पर उतरे छात्र…. मनाने पहुंचे अधिकारी

बलौदाबाजार– शिक्षक की कमी को लेकर 500 से अधिक छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए छात्र-छात्राओं के सड़कों में उतरने के बाद हड़कंप सा मच गया अधिकारी शिक्षक को मनाने सड़क तक पहुंच गए जैसे तैसे समझा-बुझाकर उन्हें स्कूल तक लाया गया। फिर भी बच्चे नहीं मान रहे थे।

दरअसल जिले मुख्यालय से 40 किमी दूर सिमगा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहरा के छात्र शिक्षक की कमी के चलते सड़कों पर उतर आए क्योंकि स्कूल में 500 से अधिक छात्र- छात्राएं है और पढ़ाने के लिए केवल 5 शिक्षक वही छात्र ने कई बार अधिकारियों को आवेदन तक दे दिया है लेकिन कोई सुध नहीं ली जा रही थी। जाहिर सी बात है कि बच्चों को पढ़ाने के लिए विज्ञान और फिजिक्स तक के शिक्षक नहीं है जो सालों से चलता रहा है।

वही बच्चों को मनाने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी और पुलिस बल भी वहां पहुंच गई थी जैसे तैसे बच्चों को समझा कर स्कूल तक लाया गया। बच्चों का कहना था कि हमारे स्कूल में शिक्षक की कमी है हम 500 छात्र हैं और हमें केवल पांच शिक्षक पढ़ाते हैं आने वाले समय में हमारा परीक्षा है हम कैसे अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे। हालाकि पूरी सहमति के बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को 1 हफ्ते के अंदर शिक्षक की नियुक्ति करने का भरोसा दिलाया है।