विधानसभा- कितने पंजीकृत शिक्षक बेरोजगारों को रोजगार मिला, मंत्री उमेश पटेल ने दिया जवाब….

रायपुर- विधानसभा में भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा ने सवाल पूछा वही सवाल के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने अपना जवाब दिया फिलहाल इस जवाब को लेकर शिवरतन शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी जवाब आता है उसके आंकड़ों में अंतर है

दरसअसल बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने सवाल पूछा की प्रदेश में कितने पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिला है । शिवरतन शर्मा के इस सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने जवाब दिया और बताया कि वर्ष 2021-22 में 18 लाख 69 हजार 392 पंजीकृत बेरोजगार हैं , जिनमें 4 साल में 17 हजार 304 को रोजगार मिला है ।

चार साल में 34 हजार लोगों को रोजगार दिए जबकि उनके पंजीयन 2018 19 से अब तक लगातार पंजीयन कम हो रहें हैं , 2018-19 में 23 , 10,678 शिक्षित बेरोजगारों का पंजीयन हुआ था , जो साल 2021-22 में घटकर 18 लाख 69 हजार 392 हो गया ।

उमेश पटेल ने कहा इसमें बहुत से लोगों ने स्वरोजगार प्राप्त किए हैं । इसलिए पंजीयन करने वालों के संख्या में कमी आई हैं ।