सड़क यात्री ध्यान दें : शनिवार से सोमवार तक दुर्ग से रायपुर जाने वाले यात्रियों को घर से थोड़ा जल्दी निकलना पड़ेगा.

दुर्ग @ मुख्यधारा

रायपुर से दुर्ग के बीच नेशनल हाइवे 53 में 3 अलग-अलग जगहों पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण का काम चल रहा है. इसके चलते डबरापारा तिराहा निर्माणधीन ओवर ब्रिज के नीचे पाइप लाइन का काम किया जाना है. इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार से सोमवार तक तीन दिनों के लिए रूट डायर्वट करने का फैसला किया है. इस दौरान दुर्ग से रायपुर जाने वाले लोग उतई, सेलूद, फुण्डा, मोतीपुर अम्लेश्वर रोड का उपयोग कर सकते हैं.

डबरापारा तिराहा में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे आगामी बरसात को देखते हुए पाइप लाइन का काम किया जा रहा है. इसके कारण शनिवार और रविवार को दुर्ग से रायपुर मार्ग डबरापारा के पास बंद रहेगा. सोमवार के दिन रायपुर से दुर्ग की तरफ के लेन में पाइप लाइन का काम किया जाएगा.

पाइप लाइन कार्य के चलते रूट डायवर्ट करने से वैकल्पिक मार्ग में वाहनों का दबाव अधिक होने से जाम की स्थिति भी बन सकती है. इसके चलते रायपुर से दुर्ग आने वाली गाड़ियों को को डबरापारा मंदिर कटिंग के सामने से विपरीत दिशा से निकाला जाएगा. खुर्सीपार हॉस्पिटल के पास से वापस अपनी लेन में आ जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *