‘आरआरआर’ एक्टर रे स्टीवेन्सन का 58 साल की उम्र में निधन, मार्वल की Thor में भी किया था काम

ऑस्कर-विनिंग मूवी ‘आरआरआर’ के एक्टर रे स्टीवेन्सन का रविवार को 58 साल की उम्र में इटली में निधन हो गया। डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके प्रतिनिधि ने इंडिपेंडेंट टैलेंट में इस दुखद खबर की पुष्टि की। एक्टर की मौत से सभी सन्न हैं। उनकी मौत किस वजह से हुई, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

टीम आरआरआर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम सभी के लिए चौंकाने वाली खबर है! रेस्ट इन पीस, रे स्टीवेन्सन। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, सर स्कॉट।’ रे स्टीवेन्सन ने एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘आरआरआर’ में निगेटिव भूमिका निभाई और उनकी परफॉर्मेंस पर बड़े पैमाने पर खूब रिएक्शन मिला। इस मूवी में एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे। आलिया भट्ट और अजय देवगन का कैमियो था। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

इसके  अलावा, रे को मार्वल की ‘थोर’ फ्रेंचाइजी में वोल्स्टैग और ‘वाइकिंग्स’ में ओथेरे जैसी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता था। उन्होंने एनिमेटेड स्टार वार्स सीरीज ‘द क्लोन वॉर्स’ और ‘रिबेल्स’ में गार सेक्सन को भी आवाज दी है और डिज्नी प्लस की अपकमिंग ‘द मंडलोरियन’ स्पिनऑफ ‘अशोका’ में रोसारियो डावसन के साथ जुड़ने के लिए तैयार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *