स्पेशल ऑब्जर्वरों ने EC को सौंपी रिपोर्ट, कहा- ममता की चोट हादसा, हमले के नहीं मिले सबूत

हाइलाइट्स:

  • ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हमले को लेकर स्पेशल ऑब्जर्वर की टीम ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी
  • रिपोर्ट में बताया गया कि ममता नंदीग्राम में दुर्घटना के चलते घायल हुईं, उन पर हमले का कोई सबूत नहीं
  • साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना के समय मुख्यमंत्री के साथ पर्याप्त सुरक्षा थी और वे उनसे घिरीं हुई थीं

नई दिल्ली/कोलकाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर नंदीग्राम में हमले को लेकर स्पेशल ऑब्जर्वर की टीम ने शनिवार शाम को चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। स्पेशल ऑब्जर्वर विवके दुबबे और अजय नायक ने रिपोर्ट दाखिल करके बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में एक दुर्घटना के चलते घायल हुई हैं। इस दौरान स्पेशल ऑब्जर्वर ने कहा कि वहां (नंदीग्राम) में ममता बनर्जी ममता के काफिले पर हमले का कोई सबूत नहीं है। साथ ही कहा कि उस समय मुख्यमंत्री के साथ पर्याप्त सुरक्षा थी और वे उनसे घिरीं हुई थीं।
इससे पहले ममता बनर्जी के ऊपर हमले को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव की पहले की रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुए करते हुए चुनाव आयोग ने अब उनसे विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेशल ऑब्जर्वर विवेक दुबे और अजय नायक ने शनिवार को चुनाव आयोग को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपने से पहले बंगाल के नंदीग्राम में दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया था।

बंगाल के मुख्य सचिव की रिपोर्ट आधी-अधूरी
चुनाव आयोग को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 10 मार्च को नंदीग्राम में हुए कथित हमले को लेकर बंगाल सरकार की रिपोर्ट मिल गई है। हालांकि, आयोग ने इसे ‘अधूरी’ करार देते हुए मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय से और डीटेल में रिपोर्ट देने को कहा है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव को शनिवार तक इस तरह का ब्यौरा देने को कहा गया है कि यह घटना किस प्रकार हुई और इसके पीछे कौन हो सकता है?

चुनाव आयोग ने मांगा विस्तार से ब्यौरा
चुनाव अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट अधूरी लग रही है और इसमें घटना के बारे में विस्तार से ब्यौरा नहीं है, जैसे घटना किस तरह हुई और इसके पीछे कौन हो सकता है? हमने राज्य प्रशासन से और ब्यौरा तलब किया है।’ उन्होंने कहा कि शुक्रवार की शाम को मिली रिपोर्ट में मौके पर भारी भीड़ होने का जिक्र किया गया है लेकिन ‘उन चार-पांच लोगों का’ कोई जिक्र नहीं है, जिन पर ममता बनर्जी ने हमले का आरोप लगाया है।

West Bengal Election 2021: दिलीप घोष का TMC पर अटैक, ‘ममता के विसर्जन को तैयार लोग’

कथित हमले का साफ वीडियो फुटेज तक नहीं
रिपोर्ट में कहा गया कि नंदीग्राम में बुधवार की शाम को तृणमूल कांग्रेस नेता पर हुए कथित हमले का स्पष्ट वीडियो फुटेज नहीं है। बुधवार की शाम को हुई इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की और राज्य के लिए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी।
बंगाल में इस दिन डाले जाएंगे वोट
दरअसल पश्चिम बंगाल में 27 मार्च, एक अप्रैल, छह अप्रैल, दस अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को अलग-अलग क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। प्रदेश में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं।