झुलसती गर्मी के बीच आई ठंडक देने वाली खबर, दिल्ली पहुंचने ही वाला है मानसून

नई दिल्ली: ये पूरा हफ्ता दिल्लीवासियों के लिए गर्मी में झुलसता हुआ साबित हो रहा है. लेकिन इस बीच आपको एक ठंडक देने वाली खबर आ गई है. अगले हफ्ते की शुरुआत ही झमाझम बारिश के साथ हो सकती है. जी हां, राजधानी दिल्ली में इस बार मानसून समय से पहले पहुंच रहा है.

सोमवार से दिल्ली में झमाझम बारिश
मौसम विभाग के क्षेत्रीय अनुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण तेजी से उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. इससे मानसून को 22 और 23 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और पूर्वी हरियाणा की ओर से बढ़ने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि इस बार मानसून चार दिन पहले यानि 22-23 जून को दिल्ली पहुंच जाएगा. आमतौर पर मानसून 27 जून को दिल्ली पहुंचता है.

देश के अन्य भागों में भी मानसून तेज
मौसम विभाग के क्षेत्रीय अनुमान केन्द्र के प्रमुख ने बताया कि पश्चिम बंगाल और इसके आसपास मंडरा रहा एक चक्रवाती परिसंचरण 19 और 20 जून को दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा. मौसम विभाग ने इस साल उत्तर पश्चिमी भारत में सामान्य बारिश (103 प्रतिशत) होने का अनुमान जताया है.

दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत गर्मी की चपेट में 
श्रीवास्तव ने कहा कि 18 और 19 जून तक दिल्ली का मौसम शुष्क रहेगा. इस बीच बुधवार को दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. राजस्थान के ज्यादातर इलाके लू की चपेट में है जहां बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान बीकानेर में 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ जारी कर राज्य के कई इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: महंगाई की मार बरकरार, 12 दिन में पेट्रोल 6.55 रुपये महंगा, डीजल 76 के पार

विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ जारी कर कहा है कि बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, चुरू व नागौर जिले में भीषण गर्म लहर या लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया. हरियाणा और पंजाब के लिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19-21 जून के बीच कुछ स्थानों पर आंधी, वज्रपात के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. पंजाब में अगले दो दिनों में कुछ स्थानों पर लू चलने की आशंका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *