वर्ल्ड कप 2023- रोहित शर्मा ने लगाई फिफ्टी, भारत का स्कोर 100 के पार

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान महामुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 191 रन ही बना सकी है। पाकिस्तान की टीम एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन कप्तान बाबर आजम का विकेट गिरने के बाद भारत ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया। कुलदीप ने 33वें ओवर में दो विकेट निकाले और फिर बुमराह ने अपने लगातार ओवरों में दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। मोहम्मद सिराज ने 8वें ओवर में शफीक को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। अब्दुल्लाह 24 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का दूसरा विकेट 13वें ओवर में गिरा। हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को कैच आउट करवाया। इमाम 38 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं। मोहम्मद सिराज ने कप्तान बाबर आजम को क्लीन बोल्ड किया है। बाबर ने 58 गेंद में 50 रन बनाए। बाबर के आउट होने के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 155 रन था लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने 36 रन के अंदर 8 विकेट गंवाए। सऊद शकील सिर्फ 6 रन ही बना सके। कुलदीप यादव ने उन्हें आउट किया। इसके बाद इफ्तिखार अहमद भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 4 रन बनाए। बुमराह ने अपने अगले ओवर में शादाब खान (2) को क्लीन बोल्ड किया। हार्दिक पांड्या ने पारी के 40वें ओवर में मोहम्मद नवाज को कैच आउट करवाया। नवाज 4 रन ही बना सके। हसन अली को जडेजा ने आउट किया। जडेजा ने हारिस राउफ को आउट करके पाकिस्तान की पारी का अंत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *